Optical Illusion: शर्त लगा लीजिए 1 घण्टे तक खोजने के बाद भी नहीं दिखेगी बिल्ली, जानिए कहां है छुपी

Published by
Optical Illusion

Optical Illusion: कई बार ऐसा होता है कि कोई चीज हमारे सामने रखी होती है और हमें दिखाई नहीं पड़ती । जबकि वही चीज दूसरे व्यक्ति को बिल्कुल साफ साफ दिखाई पड़ती है । ऑप्टिकल इल्यूजन भी कुछ ऐसे ही होते हैं । कुछ ऑप्टिकल इल्यूजन सरल तो कुछ काफी कठिन होते हैं । दरअसल ऑप्टिकल इल्यूजन हमारे अवलोकन करने की क्षमता को दर्शाते हैं । यदि आपकी निगाह में पैनापन है तो आप चीजें जल्दी ढूंढ लेंगे लेकिन यदि मन कहीं और है और आप कोई चीज ढूंढ रहे हैं तो शायद आप खाली हाथ ही रहेंगे , वह चीज आपकी नजर में नहीं आएगी । ऊपर चित्र में भी ऐसा ही है ।

चित्र में ढूंढिए कहाँ छिपी है बिल्ली

Optical Illusion

अब बिल्ली एक ऐसा जीव है जो लगभग हर घर मे आती जाती रहती हैं । कई बार बिल्ली को आते तो देखते हैं लेकिन वह कहां छुप जाती हैं वह हम ढूंढ कर भी नहीं ढूंढ पाते । ऊपर वार्डरोब के चित्र में भी कुछ ऐसा ही है । इस चित्र में कहीं एक बिल्ली छुपी हुई है । यदि आप चैलेंज एक्सेप्ट करते हैं तो आप बिल्ली ढूंढ कर दिखाइए ।

लोग कोशिश करके भी नहीं ढूंढ पाए बिल्ली

बता दें कि इस तस्वीर को ट्विटर पर कुछ दिनों पहले एक अकाउंट से साझा किया गया था । There is no cat in this image नाम के ट्विटर अकाउंट से यह तस्वीर साझा की गई थी । बता दें कि ट्विटर पर यह अकाउंट काफी लोकप्रिय है और ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों को शेयर करने के लिए जाना जाता है । कुछ दिनों पहले शेयर की गई इस फोटो में यूज़र्स ने बिल्ली खोजने की काफी कोशिश की लेकिन कुछ को छोड़कर ज्यादातर फेल हो गए।

Optical Illusion

यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Optical Illusion

कई यूज़र्स ने इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में बिल्ली खोजने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे ऐसे में उनके कमेंट्स भी कम मजेदार नहीं थे। एक यूजर ने जब बिल्ली खोजते खोजते हार मान ली तो उसने I give up लिखकर इसी फ़ोटो में एक बिल्ली अलग से बैठा दी । वहीं एक यूजर ने खीझते हुए यहां तक कह दिया कि इस चित्र में बिल्ली है ही नहीं ।

एक यूजर जब फ़ोटो में बिल्ली नहीं ढूंढ पाया तो उसने फ़ोटो में मौजूद घास की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि बिल्ली इसी घास में दफन हो गयी है । बता दें इस फोटो पर अब तक साढ़े 6 हजार तक लाइक्स आ चुके हैं वहीं सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट किये हैं । बता दें कि इस फोटो को तमाम यूज़र्स जूम करके देखते रहे लेकिन बिल्ली उन्हें तब भी नहीं दिख सकी ।

चीनी कम्पनी Vivo पर ईडी (ED) ने कसा शिकंजा, देश छोड़कर भाग गए डायरेक्टर!

जब बहन डाकू बन गई तो भाई को क्या क्या झेलना पड़ा सुनिए

अब भी नहीं ढूंढ पाए तो चलिए हम बताते हैं कहाँ छुपी है बिल्ली

तमाम यूज़र्स की तरह अगर आप भी इस फ़ोटो में मौजूद बिल्ली को खोज खोजकर थक गए हों और वह आपकी नजरों के सामने नहीं आयी तो हम आपकी हेल्प करेंगे । बता दें कि इस फोटो में जो बीचों बीच पहिये वाला व्हिलबारो दिख रहा है बिल्ली उसी के नीचे बैठी है । बिल्ली की काली पूंछ बस फ़ोटो में दिख रही है ।

Optical Illusion

बता दें कि उत्तर जानने से पहले Optical Illusion वाली यह तस्वीर तमाम लोगों के लिए पहेली बन चुकी थी । अब ऐसे में जब हमने बिल्ली खोजकर दिखा दिया तब आप भी सोच रहे होंगे कि अरे यह तो मेरे सामने ही थी और मुझे दिखी ही नहीं । ऐसी ही तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहा जाता है ।

Recent Posts