Optical Illusion यानी ऐसी पहेली जो आपके दिमाग की कसरत करवाती है । ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों की यही खास बात है कि ये दिमागी कसरत तो करवाती ही हैं साथ मे इस बात का भी पता दे देती हैं कि आपमें आईक्यू लेवल कितना है । अगर आपका आईक्यू लेवल ठीक होगा तो आप कम से कम समय मे इस तरह की तस्वीरों में छिपे चैलेंज को ढूंढ लेंगे जबकि कम आईक्यू वाले लोगों को इन्हें साल्व करने में काफी समय लगता है ।
इस पोस्ट में
Optical Illusion वाली जो तस्वीर लेकर हम इस बार हाजिर हुए हैं वह कोई सिंपल फ़ोटो नहीं है बल्कि बहुत से लोगों का इस तस्वीर ने सिर चकरा दिया है । बताया जाता है कि इस फोटो को ऑप्टिकल इल्यूजन के लिए सन 1880 में बनाया गया था । जैसा कि आपको फ़ोटो दिख रही होगी इसमें एक कुत्ते का चेहरा नजर आ रहा है लेकिन इस तस्वीर में बस इतना ही नहीं है।
आपको बता दें कि इसी कुत्ते के चेहरे में एक इंसान का भी चेहरा छिपा हुआ है जो कि उसका मालिक हो सकता है । अब आपको करना ये है बस फ़ोटो को ध्यान से देखना है और तुरंत कुत्ते के चेहरे में इंसान का चेहरा ढूंढ लेना है ।
Soni ने हमसे सब कुछ बताया, दो दिन से कुछ नही खा रही है Soni, Aarti Chotu जैसी Pankaj Soni की कहानी
अमेजन के लिए करता था डिलीवरी, एक झटके में बन गया करोड़पति
ऑप्टिकल भ्रम वाली इस फोटो को आपने ध्यान से देख ही लिया होगा ऐसे में हम आपको बता दें कि चैलेंज कितनी देर में पूरा करना है । अगर आप खुद को बेहतर आईक्यू वाला इंसान मानते हैं और जीनियस कहे जाने पर शर्मिंदा नहीं होते तो आपको यह चैलेंज मात्र 15 सेकेंड में पूरा करना होगा । अगर आप उच्च आईक्यू वाले इंसान हैं तो जाहिर है कि ये 15 सेकेंड भी बहुत होते हैं और आप तस्वीर देखते ही कुत्ते के चेहरे में छिपे इंसान के चेहरे को आसानी से ढूंढ लेंगे ।
हालांकि हम आपको बता दें कि इस तस्वीर में दिए गए चैलेंज को पूरा करना कतई आसान नहीं है और कुत्ते के चेहरे के बीच कहीं स्थित आदमी के चेहरे को ढूंढने में लोगों के पसीने छूट गए हैं ।
1880 की इस तस्वीर में अगर आप अब तक इंसान का चेहरा तलाश नहीं कर पाए तो हम आपकी सहायता करेंगे । आपको बता दें कि कुत्ते के चेहरे में ही इंसान का चेहरा छिपा हुआ है जो काफी मुश्किल से ही देखने पर नजर आएगा हालांकि बेहतर आईक्यू वाले लोगों को बहुत ज्यादा कठिनाई नहीं हुई होगी । अगर आप अभी भी चेहरे को नहीं खोज पाए तो आपको बता दें कि कुत्ते के कान के नीचे इंसान का चेहरा बना हुआ है ।
हालांकि यह आपको तभी दिखेगा जब आप तस्वीर को थोड़ा सा दाहिनी ओर झुकाते हैं । तो अगर आपने तस्वीर में पहले ही इंसान का चेहरा ढूंढ लिया था और वह भी 15 सेकेंड के भीतर तो आप यकीनन बेहतर आईक्यू वाले इंसान हैं । ऐसे में आप जीनियस कहलाने के भी हकदार हो जाते हैं ।