Optical Illusion: Genius भी नहीं ढूंढ पाए इन किताबों के बीच छिपी पेंसिल को, क्या आप इसे ढूंढ सकते हैं?

Published by

Optical Illusion: नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी, मैं आशा करती हूं कि आप सब बढ़िया ही होंगे और अब इंतजार कर रहे होंगे आज के इस नए एवं धमाकेदार ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर देखने का। यदि ऐसा है तो हम आपके लिए एक बार फिर से एक और नई जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर है जिसमें बहुत सारी किताबों के बीच एक पेंसिल की तलाश करनी है। हमारा यह दावा है कि आप इस तस्वीर में छिपी पेंसिल को 1 मिनट तो क्या 5 मिनट में भी नहीं तलाश सकते हैं। आइए आगे आपको इस तस्वीर के डिटेल्स के बारे में बताते हैं।

Optical Illusion

कई तरह के Optical Illusion सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं

आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन्स शेयर किए जाते हैं। इनमें से कुछ Illusion को सॉल्व करते-करते आपका सिर घूम जाएगा। लेकिन सही जवाब नहीं मिल पाता है। ऐसा ही एक optical illusion लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि इस पहेली को सॉल्व करने के लिए कई सारे लोगों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया। लेकिन कुछ लोग ही इस पहेली को सॉल्व कर जीनियस लोगों की लिस्ट में शामिल हो पाए।

Optical Illusion

पाकिस्तान से आए हिंदुओं से सुनिए पाकिस्तान में क्या होता है

सरकार ने 10 यूट्यूब चैनलों के 45 वीडिओज़ को किया ब्लॉक, फेक न्यूज के जरिये फैला रहे थे उन्माद

पेंसिल किताबों के बीच से ढूंढ कर निकाले

आपको इस फोटो में ढेर सारी किताबें दिख रही होंगी। इन सारी किताबों के बीच एक पेंसिल भी छिपी हुई है। इस फोटो में ही सही जवाब ढूंढने से पहले अपने मोबाइल फोन में 11 second का timer सेट करना ना भूलें। इस फोटो को लगातार गौर से देखने पर आपके जवाब मिलने की संभावनाएं भी बढ़ सकती हैं।

इस हिंट का करें उपयोग

आपको अगर सही जवाब नहीं मिल रहा है तो हम आपको एक हिंट दे सकते हैं। फोटो के नीचे की ओर पेंसिल को ढूंढने की कोशिश करें। आपको अगर पेंसिल दिख गई है तो बधाई हो, आपकी आंखें एवं दिमाग वाकई में काफी तेज है। लेकिन फिर भी अगर आपको सही जवाब नहीं मिल रहा है तो नीचे दी गई फोटो में देखे की पेंसिल आखिर कहां छिपी हुई है।

Optical Illusion

केवल 1 फ़ीसदी लोग हुए सफल!

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस पहेली को दिए गए वक्त में सॉल्व करने वाले जीनियस लोग बहुत कम ही है। इस फोटो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पेंसिल आपकी नजरों से बचती रहेगी। इस तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन अक्सर ही सोशल मीडिया यूजर्स का अटेंशन अपनी तरफ खींच लेते हैं।

Recent Posts