Optical Illusion: सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर ढूंढना है महिला का कातिल, 99% लोग हो गए फेल! क्या आप किलर को ढूंढ पाए?

Optical Illusion image

Optical Illusion: Find The Killer, इस सस्पेंस से भरे हुए और कंफ्यूजिंग ऑप्टिकल इल्यूजन ने लगभग सभी को अपना सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया है. इसको सॉल्व (Solve) कर पाना सबके बस की बात नहीं है. इस फोटो में दिख रही महिला के कातिल (Murderer) को सिर्फ चुनिंदा लोग ही लोग पहचान पाए.

Brain Teasers: अक्सर सोशल मीडिया पर कई प्रकार के ऑप्टिकल इल्यूजन्स शेयर (Share) किए जाते हैं. इनमें से कुछ इल्यूजन्स को तो सॉल्व करते-करते हमारा सिर घूम जाता है मगर सही जवाब नहीं मिल पाता है. इसी तरह का ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस पहेली को सॉल्व करने के लिए कई लोगों ने एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगाया मगर सिर्फ कुछ लोग ही अपने दिमाग (Brain) की बदौलत इस पहेली को सुलझा पाए.

Optical Illusion

10 सेकेंड में जवाब देना है

इस फोटो में आपको एक रेस्टोरेंट दिखाई दे रहा होगा, जिसके बाथरूम में एक महिला की लाश भी दिख रही होगी. इसके कातिल (Killer) की तलाश आपको शुरू करनी है. इस फोटो में सही उत्तर ढूंढने से पहले अपने मोबाइल फोन (Phone) में अभी 10 सेकेंड का टाइमर सेट करना न भूलें. इस फोटो को लगातार गौर से देखकर दिमाग लगाने पर आपको जवाब मिलने की संभावना बढ़ सकती है.

Optical Illusion

18 साल उम्र से 13 साल तक लगातार तैयारी की, जब नहीं मिली नौकरी तो पत्नी ने कैसे motivate किया

नामीबिया से मोडिफाइड विमान से भारत आ रहे हैं Cheetah, ग्वालियर में उतरेगी फ्लाइट

तो ये है महिला का कातिल

अगर आपको सही जवाब (Correct Answer) अभी तक नहीं मिला तो हम आपको इसके लिए कुछ हिंट देते हैं. इन 5 सस्पेक्ट्स में से एक के चेहरे पर बारह बजे हुए हैं. इसके अलावा भी थोड़ा गौर करने पर मृत महिला के हाथ में किसी की शर्ट का फटा हुआ कपड़ा भी दिखेगा. आपको अगर अभी भी इसके कातिल का पता नहीं चल पा रहा है तो नीचे दी गई फोटो में महिला के हत्यारे को देखें.

Optical Illusion solution

कुछ ही लोग हो पाए सफल

शख्स नंबर 4 ही महिला का कातिल है क्योंकि उसकी गर्दन पर एक निशान भी है, वह रेस्टरूम के सबसे ज्यादा करीब भी है और उसका चाकू भी गायब है और महिला के हाथ में उसकी शर्ट का भी एक हिस्सा रह गया है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस पहेली को दिए गए समय के अंदर ही सॉल्व करने वाले जीनियस लोग बहुत ही कम हैं. इस तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन्स अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) का अटेंशन अपनी तरफ खींच ही लेते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी है हमारी हिंदी वेबसाइट भारत एक नई सोच पर

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts