Optical Illusion: Internet पर इन दिनों Optical Illusion Photos खूब देखने को मिलती है। हालांकि इन तस्वीरों से आपके दिमाग की अच्छी खासी कसरत भी हो जाती है। आप अपने दिमाग का जितना ज्यादा यूज करते हैं वो उतना ही तेज होता है। दिमागी कसरत के लिए पजल्स को सॉल्व करना, पहेलियों को समझाना और optical illusion तस्वीर के टास्क को पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार की तस्वीर लोग खूब ज्यादा पसंद करते हैं।
इस पोस्ट में
Social media पर viral होने वाली इमेज इन Optical Illusion तस्वीरों में कुछ न कुछ चीजें जरूर छिपी रहती हैं। जिनको खोजना होता है। इसके लिए कुछ ही सेकंड मिलते हैं जिसमें तस्वीर में छिपी चीज को ढूंढना पड़ता है। हम आज आपके लिए एक ऐसी ही viral तस्वीर लेकर आए हैं। जिसमें आपको बिल्ली खोजना है। इस बिल्ली को खोजने के लिए समय सीमा निर्धारित किया गया है। आप उसी समय में बिल्ली खोज लेते हैं तो आपको जीनियस माना जाएगा।
Optical Illusion Photo को देखने के बाद से मैक्सिमम लोगों का दिमाग घूम जाता है। आंखों को धोखा देने वाली इन तस्वीरों में छिपी चीजों को खोजना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होता है। चूंकि इन तस्वीरों में चीजें हमारी आंखों के सामने ही होती हैं लेकिन दिखती नहीं है। अब एक बार फिर से ऐसी ही तस्वीर social media पर तेजी से viral हो रही है। जिसमें एक बिल्ली छुपी हुई है और आपको उसे ढूंढना है।
अगर आपकी नजर बाज की तरह तेज है तो आप बहुत ही आसानी से इस पहेली को सुलझा सकते हैं। इसके साथ ही साथ जिन लोगों का दिमाग तेज है वो भी कोशिश करते हैं। तो इसको आसानी से सुलझा सकते हैं। चूंकि तेज दिमाग वाले लोगों को भी कभी-कभी कामयाबी नहीं मिलती है क्योंकि ये तस्वीरें भ्रमित करने वाली होती हैं। इसको देखने के बाद से हमारी आंखें धोखा खा जाती हैं। social media पर viral ये तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है।
मिल गया गांव का हीरो, जलवा है भाई का, बाते सुन कर हस्ते रह जायेंगे
नंगे पैर फूड डिलीवरी करने आया Swiggy Delivery Boy, मजबूरी सुन रो पड़ा शख्स, किया यह काम
इस बहुत ही साधारण दिखने वाली तस्वीर को सुलझाना बहुत ही कठिन काम है। इस तस्वीर में आपको एक चालाक बिल्ली को खोजना है। हालांकि इस बिल्ली को खोजने के लिए लोगों को 15 second का समय दिया गया है। इस तस्वीर को सुलझा पाने में 99 फ़ीसदी लोग फेल हो चुके हैं। सिर्फ 1 फ़ीसदी लोग ही इस तस्वीर में बिल्ली को खोज पाए हैं।
इस Viral तस्वीर में एक टूटी फूटी सड़क दिख रही है, और एक घर का निचला हिस्सा दिख रहा है। ऐसी तस्वीर में बिल्ली भी छिपी हुई है लेकिन मैक्सिमम लोगों को बिल्ली नहीं दिख रही है। अब देखना यह है कि आप इस चालाक बिल्ली को खोज पाते हैं या फिर नहीं। आपको अगर बिल्ली अभी भी नहीं दिख रही है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमने जो तस्वीर शेयर की है इसमें आप आसानी से बिल्ली को देख सकते हैं।