Optical Illusion: कई फोटोज भृमित करने वाली होती हैं मतलब चीजें आपके सामने होंगी लेकिन दिखाई नहीं देंगी । यदि आपकी नजर पारखी है तो भले ही कुछ मिनटों में आप फ़ोटो में मौजूद किसी वस्तु को खोज लें लेकिन हममें से अधिकांश लोग ऐसा कर पाने में विफल रहते हैं । ऐसी ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटोज को डिजाइन ही इस तरह से किया जाता है कि चीजें नजरों से आसानी से दिख नहीं पातीं जब तक कि हम पूरा जोर चीजों को ढूंढने में नहीं लगा देते । अब इस तस्वीर को ही लीजिए ।
एक विशाल पेड़ की जड़ों की यह फोटो आजकल Optical Illusion के रूप में वायरल हो रही है। इस फोटो की खासियत ये है कि पेड़ की जड़ों में कहीं किसी जगह पर एक किंग कोबरा बैठा हुआ है जिसे आपको तलाशना है । यदि आप कुछ ही मिनटों में सांप को ढूंढ पाए तो आप चैलेंज में पास माने जाएंगे लेकिन यदि आप भी कई लोगों की तरह किंग कोबरा को खोजने में घण्टों लगा देते हैं तो समझ लीजिए आप इस चैलेंज में फेल हो गए ।
इस पोस्ट में
पेड़ की जड़ों में छुपे काले नाग की तस्वीर यू ट्यूब के फेमस चैनल ब्राइट साइड ने शेयर की है । 4 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यह चैनल यू ट्यूब में काफी लोकप्रिय है । बता दें कि यह चैनल एक डिफरेंट तरह का कंटेंट डालने के लिए मशहूर है जो ऐसी ही फोटोज डालकर न सिर्फ लोगों को चैलेंज करता है बल्कि नॉलेज भी बढ़ाता है । अब इस चैनल ने इस विशाल पेड़ की दूर तक फैली जड़ों वाली फ़ोटो डालकर लोगों को इसमें छुपे एक काले सांप को ढूंढने का चैलेंज दिया है ।
फ़ोटो में एक विशाल पेड़ दिख रहा है जो काफी पुराना लगता है । वहीं इस विशाल पेड़ की जड़ें भी काफी गहरी और दूर तक फैली हुई दिखाई देती हैं । इन्ही फैली हुई जड़ों में कहीं एक काला नाग छुपकर बैठा हुआ है । यदि आप इस फोटो में मौजूद पेड़ की जड़ों में छुपे नाग को कुछ ही देर में ढूंढ लेते हैं तो आप जीनियस कहलाये जाएंगे लेकिन यदि नहीं ढूंढ पाते तो भी कोई बात नहीं। उसके लिए हम आपकी सहायता के लिए हैं न ! हम आपको पेड़ की जड़ों में कहीं किसी जगह पर मौजूद काले नाग को ढूंढकर आपको दिखाएंगे ।
बाबा दादी का गाना के आगे सभी सिंगर फेल हैं, गुरु रंधावा भी कर रहे हैं तारीफ
RBI का चार बैंकों पर प्रतिबंध, पैसा निकासी लिमिट से लोन पर भी लगी रोक
यदि आप अब भी खोज रहे हैं और आपको जड़ों में बैठा सांप नहीं दिखा तो चलिए हम आपकी मदद करते हुए हिंट देते हैं । आपको बता दें कि सांप इसी फ़ोटो में मौजूद हैं। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पेड़ के चारों तरफ फैली जड़ों के दाहिने तरफ जड़ों में लिपटा हुआ सांप दिख जाएगा ।
पेड़ की दाहिनी तरफ मौजूद जड़ों में से एक मे सांप इर्द गिर्द लिपटा हुआ है जो कि आप ऊपर फ़ोटो में भी देख सकते हैं । अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो फ़ोटो में बिल्कुल सामने ही मौजूद था और हम इसे देख नहीं पाए । ऐसी ही तस्वीरें Optical Illusion वाली होती हैं । यदि आपने पहले ही सांप को ढूंढ लिया था तो आप जीनियस कहलाने के हकदार हैं ।