Optical Illusion हमेशा इंसान के मस्तिष्क को चुनौती देता है. हर एक तस्वीर में कुछ न कुछ अलग तरह का भ्रम देखने को मिलता है. ऑप्टिकल इल्यूजन भी मनोविश्लेषण के क्षेत्र का ही एक हिस्सा हैं क्योंकि ये कुछ प्रकाश डालते हैं कि आप चीजों को किस प्रकार से देखते हैं.
Optical Illusion IQ Test: एक अच्छा ऑप्टिकल इल्यूजन किसी भी स्मार्ट दिमाग वाले शख्स को चकमा दे सकता है. हालांकि, आपको तस्वीर को देखकर यह समझना पड़ता है कि आखिर वह तस्वीर क्या कहना चाहती है या फिर उसमें कुछ ऐसी चीज छिपी हुई हैं जो कि लोगों को आसानी से नहीं दिखाई पड़ती. ऑप्टिकल इल्यूजन इंसान के मस्तिष्क को अच्छी चुनौती देता है. हर तस्वीर में कुछ न कुछ अलग अलग प्रकार के भ्रम देखने को मिलते है.
ऑप्टिकल इल्यूजन भी एक मनोविश्लेषण के क्षेत्र का ही हिस्सा हैं क्योंकि वह कुछ प्रकाश डालते हैं कि आप चीजों को किस प्रकार से देखते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक परिवार अपने घर के एक कमरे में बैठा हुआ है. हालांकि अब आपके सामने चैलेंज यह है कि इसमें से दो छिपी हुई बिल्लियों को आपको खोजकर दिखाना है.
इस पोस्ट में
इस ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट को हाई इंटेलिजेंस वाले लोग हल कर सकते हैं. इस विंटेज तस्वीर में केवल सिर्फ 1% लोग 20 सेकंड के अंदर 2 छिपे हुए बिल्लियों को खोज सकते हैं. यह तस्वीर एक भ्रम है, जहां पर एक आदमी अपने सोफे पर बैठकर अखबार पढ़ रहा है. और उनके साथ उनकी पत्नी उनके सामने एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और उनकी बेटी फर्श पर खेलती हुई दिख रही है. क्या आपको भी लगता है कि ऑब्जर्वेशन के मामले में आप शीर्ष 1% में हैं?
खैर, यह दावा किया गया है कि सिर्फ 1 प्रतिशत लोग ही कमरे में छिपी हुई 2 बिल्लियों को ढूंढ पाए हैं. सोशल मीडिया पर इस ऑप्टिकल इल्यूजन को हेक्टिक निक नाम के शख्स ने पोस्ट किया है.
कान के ऑपरेशन के 5 घंटे के अंदर हाथ काटना पड़ा, Rekha के भाई ने बतायी पूरी कहानी
Taj Mahal का नाम तेजो महालय करने की फिर उठी मांग, आगरा नगर निगम को प्रस्ताव भेजा गया
यह ऑप्टिकल इल्यूजन इमेज (Optical Illusion Image) आपके आईक्यू (IQ) का भी परीक्षण करने का मजेदार तरीका है. कमरे में छिपी हुई बिल्लियों को पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि वे कमरे की बैकग्राउंड में ही छिपी हुई हैं. हालांकि पति, पत्नी और साथ ही उनकी बेटी को कमरे में देख पाना थोड़ा आसान है, मगर छिपी हुई बिल्ली को खोजने में आपको थोड़ा अधिक समय लग सकता है. आपको इस छवि को करीब से और गौर से देखने की जरूरत है.
तो क्या मिल गया आपको इसका सॉल्यूशन अगर नही तो चलिए आपको बता ही देते है कि दोनो बिल्लियां कहा छुपी हुई है
पहली बिल्ली खोजने के लिए आप नजर दौड़ाएं तो आदमी के पैर के नीचे देखने पर नजर आएगी. और बात करें दूसरी बिल्ली की तो उसको महिला की गोद में देखा जा सकता है.