Categories: कारोबार

( onioindian exporters in ) भारत ने प्याज निर्यात पर लगाया प्रतिबंध, कई बड़े देश नाराज

Published by
भारत द्वारा प्याज निर्यात पर लगाया आकस्मिक प्रतिबंध

Onioindian exporters in :-

भारत ने प्याज निर्यात पर जल्दबाजी में प्रतिबंध लगा दिया । जिससे कई बड़े देश नाराज हो गए हैं और भारत के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। भारत के इस फैसले से प्याज किसानों सहित पड़ोसी देशों बांग्लादेश और नेपाल ने अपना विरोध दर्ज किया है। क्योंकि वह बड़े बड़े पैमाने पर भारत की प्याज पर निर्भर है। अमेरिका और जापान जैसे बड़े देश भी इस फैसले से नाराज हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी W.T.O. में दर्ज कराई है। भारत के आज के उत्पादन में विश्व में दूसरा स्थान रखता है लेकिन प्याज निर्यात को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है बार-बार प्याज के निर्यात पर रोक लगने से किसानों और व्यापारियों को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ता है। ( Onioindian exporters in ) इस साल हुई विश्व व्यापार संगठन की कृषि समिति की बैठक में, सदस्यों ने दालों के आयात गेहूं भंडार, अल्पकालीन ऋण, स्किम मिल्क पाउडर के लिए निर्यात सब्सिडी, प्याज पर निर्यात प्रतिबंध और छूट के संबंध भारत के निरंतर प्रतिबंधों पर सवाल उठाए थे।

( Onioindian exporters in ) भारत के इस तरह प्याज पर बिना सूचना दिए हुए प्रतिबंध लगाने पर पिछले कुछ सालों में खाड़ी के बाजार में भारतीय प्याज का स्थान पाकिस्तान की प्याज लेती जा रही है। इसलिए अब यह जरूरी हो गया है कि भारत प्याज के आयात निर्यात पर एक कारगर नीति बनाई जाए।

क्लिक करे :- धमाकेदार सर्वे, किसका दिल जीता योगिजी ने और किसका तोड़ा

जापान तथा अमेरिका जैसे देश भारत के इस फैसले से हुए नाराज

भारत के इस फैसले से जापान और अमेरिका जैसे बड़े देश हुए नाराज :-

Onioindian exporters in अमेरिका और जापान , भारत के द्वारा प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाया जाने पर इतने नाराज हुए कि उन्होंने हाल ही में इस मामले को विश्व व्यापार संगठन में उठाया है। अमेरिका और जापान देश के अलावा भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश और नेपाल ने भी भारत के इस निर्णय पर सवाल खड़े किए हैं । बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली में एक बिजनेस फोरम  की मीटिंग में इस मामले को उठाया। अब जापान  भारत के प्रतिबंध लगाए जाने का स्पष्टीकरण दें कि उसने प्रतिबंध क्यों लगाया है और प्रतिबंध लगाने से पहले आयातक देशों को सूचना क्यों नहीं दी। Onioindian exporters in W.T.O.की कृषि समिति की बैठक में अमेरिका और जापान ने भारत से पूछा है कि वह क्यों एक्सपोर्ट कोटा लगा रहा है । भारत क्यों कुछ खास निर्यातकों को रोक रहा है। इन सभी देशों में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि भारत में अचानक से प्रतिबंध लगाकर प्याज आयातक देशों को कठिन स्थिति में डाल दिया है। ( Onioindian exporters in )

WTO के हवाले से भारत से पूछा गया कि भारत में ऐसा निर्णय करते समय आयातक देश की खाद्य सुरक्षा के बारे में क्यों नहीं सोचा। पिछले साल 1 सितंबर माह में भारत ने सभी किस्म की प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया क्योंकि ऐसा पूर्वानुमान लगाया गया था कि प्याज की कमी हो सकती है।

नाराज जापान और अमेरिका तथा अन्य देश ने डब्ल्यूटीओ के पास अपने नाराजगी जताई

W.t.o. ने भारत के प्याज निर्यात प्रतिबंध फैसले पर पूछे सवाल :-

क्लिक करे :- व्हले फिश विलुप्ती के कगार पर ,ह्वेल से बनते हैं कई प्रकार के प्रोडक्ट

Onioindian exporters in भारत में प्याज किसानों ने केंद्र सरकार से प्याज के आयात और निर्यात के संबंध में एक व्यापक नीति का ड्राफ्ट बनाने की मांग की है । क्योंकि सरकार के प्याज के प्रतिबंध करने पर प्याज किसानों को और व्यापारियों को बड़े पैमाने पर नुकसान होता है। और जो देश भारत की प्याज पर निर्भर रहते हैं उन्हें खाद्य परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब यह मामला W.T.O. में उठा है तो उम्मीद है कि कोई कारगर नीति बनाई जाएगी और दुनिया के भारत की प्याज आयातक देशों और प्याज किसानों, व्यापारियों को इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा। व्यापार संगठन एकमात्र ऐसा अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो देशों के बीच व्यापारिक क्रियाओं से संबंधित है । इस व्यापार संगठन में 164 सदस्य शामिल है यह संगठन देशों के बीच व्यापारिक बाधाओं को दूर करने का काम करता है।

Share
Published by

Recent Posts