Categories: तकनिकी

Oneplus 10 Pro में नहीं मिलेगा यह खास फीचर यहां से पाए जानकारी

Published by

Oneplus 10 Pro : चाइना की मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस प्रीमियम फोन बनाने के लिए जानी जाती है| जिसके कारण उसके फैंस इसका इंतजार करते रहते हैं |इसी कड़ी में इस साल लास्ट मार्च तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाले वनप्लस 10 प्रो के बारे में आती हुई एक खबर से जुड़ी जानकारी है |एक रिपोर्ट ने यह दावा किया है ऑक्सीजन os कस्टम स्क्रीन के साथ वनप्लस 10 प्रो को लॉन्च किया जाएगा| अभी तक फैंस को यह उम्मीद थी कि ऑन प्लस 10 सीरीज को ओप्पो और वनप्लस द्वारा बनाए गए ओयस पर लॉन्च किया जाएगा|

क्या है इंटीग्रेटेड os वर्जन….

Oneplus 10 Pro

ओप्पो वनप्लस का विलें सितंबर 2021 में पहली बार घोषित किया गया था| उसी समय वनप्लस ने दावा किया था आने वाले समय में उनका os तेज, स्मूथ, विश्वसनीय और फीचर रिच होने वाला है| यह ओप्पो और वनप्लस दोनों के फोंस को सपोर्ट करता था |लेकिन जनवरी में लांच हुई चाइनीस वर्जन वनप्लस 10 प्रो में ऑक्सीजन os डाली जाती डाला गयी है | जोकि वनप्लस का है|
नए os लॉन्च होने की में देरी हो रही थी और वनप्लस 10 को लॉन्च करना था जिसकी वजह से कंपनी ने इसे पहले लांच कर दिया |हो सकता है आने वाले समय में इंटीग्रेटेड कोर्स अपडेट के द्वारा इन फोनों में डाल दिया जाए|

गोरखनाथ मंदिर के पीछे रहने वाले, मुस्लिम योगी जी से कितना खुश है

‘पुष्पा’ और ‘बाहुबली’ फिल्मों से दर्शकों में बढ़ा साउथ सिनेमा का क्रेज, अब बॉलिवुड के क्रेज को बरकरार रखने ढूंढ़ा ये समाधान

Oneplus 10 Pro की स्पेसिफिकेशंस……

Oneplus 10 Pro

Oneplus 10 Pro, 120 htz के साथ सिक्स 6.7 इंच की 2K अमोलेड LTPO 2.0 पैनल दिया हुआ है| या फोन कॉल कॉम स्नैप ड्रैगन 8 जनरेशन के साथ आता है जिसमें 12 जीबी की एलपीडीडीआर 5 रैमऔर 265 जीबी की यू 3.1 स्टोरेज के साथ आता है |इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दूसरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर और 18 मेगापिक्सल का सेंसर है| सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है|


5G सुविधा से लैब इस फोन में 5000 एमएच की बैटरी और 80 वाट का सुपर वुक वायर्ड चार्जिंग दी गई है जोकि वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है|

Recent Posts