दिल्ली में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे और कोरोना वायरस के मामले के बीच लोगों में संक्रमण का थोड़ा भी डर नहीं है। इसका अंदाजा तो हम सरोजनी नगर मार्केट में खरीददारों की भीड़ को देख कर ही आसानी से लगा सकते हैं। एक तरफ सरकार लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ लोग सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई ने सरोजिनी नगर मार्केट का एक वीडियो बुधवार को ट्वीट किया है। इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि बहुत ही भारी संख्या में लोग दुकानों पर खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं, और भीड़ इतनी है कि लोग एक दूसरे पर भी गिर जा रहे हैं। जबकि दुकानदारों का यह कहना है कि कड़ाके की सर्दी पड़ने के कारण ही लोग गर्म कपड़े खरीदने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा भी क्रिसमस तथा न्यू ईयर पार्टी के लिए भी लोग खरीदारी अभी से कर रहे हैं।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि इस वीडियो में लोग फेस मास्क तक नहीं लगाए हैं। हालांकि जो लोग मास्क लगाए हैं वह भी सही से नहीं लगाए हैं। दुकानदार से लेकर खरीददार तक सारे लोग कोरोनावायरस पालन नहीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी बिल्कुल ही नहीं कर रहे हैं। इन लोगों को यह जरा सा भी अंदाजा नहीं है कि उनकी थोड़ी सी भी लापरवाही उनके परिवार और समाज के लोगों के लिए कितना बड़ा खतरा पैदा कर सकती हैं।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, और तो और ओमिक्रोन मरीजों की संख्या भी रोजाना बढ़ती ही जा रही है। डीडीएमए ने डीएम तथा डीएसपी को लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश भी दे दिए हैं। लेकिन अगर लोगों की बात करें, तो लोगों में न ही कानून का डर दिख रहा है और न ही कोरोनावायरस का।