Categories: Corona Update

omicron: पहली स्वदेशी किट OmiSure को मिली ICMR की मंजूरी, घर पर ही अब चेक कर सकेंगे नए वेरिएंट का खतरा

Published by

पहली स्वदेशी किट OmiSure को मिली ICMR की मंजूरी

omicron: Coronavirus ने अब अपनी रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में अगर देखा जाए तो नए वेरिएंट Omicron का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अब इस को कंट्रोल में लाने के लिए Omicron की टेस्टिंग (Testing) शुरू हो गई थी। इसके लिए आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) ने OmiSure किट को मंजूरी दे दी है। टाटा मेडिकल ने OmiSure किट को तैयार किया है।

OmiSure किट को मिली मंजूरी

आपको बता दें कि omicron 30 दिसंबर 2021 को आईसीएमआर की ओर से ही टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की TATA MD CHECK RT-PCR “OmiSure” को मंजूरी मिल गई थी। लेकिन आपको यह भी बता दें कि इसकी डिटेल्स आज यानी कि 4 जनवरी को सामने आई है।

सपा में अखिलेश के बाद कौन है, हमने पूछ लिया भाजपा में योगी के बाद कौन है, तो फस गए,

इस सिंगर ने तोड़ा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 लाख से ज्यादा लाइक सिर्फ 2 मिनट में

37 हजार से ज्यादा मामले 1 दिन में

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद से ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 के करीब पहुंच गई है। हालांकि एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 71 हजार 830 तक पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार 124 तथा संक्रमित की मौत के बाद से देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 17 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक omicron अब देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.24 फ़ीसदी तथा वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.05 प्रतिशत है। देश में कुल 3,43,06,414 लोग अभी तक कोरोना रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए Continue वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है। देशभर में अब तक 146.70 करोड़ से भी अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।


Recent Posts