Oline Order: क्या आप भी Free में VIP/Fancy Number लेना चाहते हैं? आज हम आपको यहां पर उसके लिए पूरा तरीका बताने जा रहे हैं। अब आप भी घर बैठे इसे ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) कर मंगा सकते हैं।
इस पोस्ट में
वीआईपी (VIP) नंबर का क्रेज आज कल के दौर में भी बहुत ज्यादा है। VIP नंबर ऐसा कम्बीनेशन (Combination) होता है, जिसे लोग आसानी से याद रख सकते हैं। इसके लिए लोग हजारों से लेकर लाखों रुपये तक भी खर्च करते हैं लेकिन आप फ्री (Free) में भी VIP नंबर को ले सकते हैं।
आप Postpaid या Prepaid दोनों तरह के वीआईपी नंबर को फ्री में ले सकते हैं। इसके लिए आपको एडिशनल(Additional) खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली। हम यहां पर बात बात कर रहे हैं Vi के मिल रहे वीआईपी नंबर (VIP number) की, जिसे आप फ्री में ले सकते हैं। तो यहां पर आपको इसका पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप(Step by Step) बताते है।
Vodafone-Idea लोगों को Free VIP नंबर लेने की सुविधा देते है और आप इसे आसानी से खरीद भी सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन (Online Order) कर खरीद कर उपयोग कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले Vodafone-Idea की वेबसाइट (Website) पर विजिट (Visit) करना होगा।
Vodafone-Idea की ऑफिशियल वेबसाइट को आप https://www.myvi.in/ अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउजर (Browser) से भी ओपन कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसके टॉप (Top) पर दिए गए कई ऑप्शन्स में से “New Connection” पर क्लिक (Click) करना पड़ेगा।
यहां पर आपको बहुत तरह के ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको “Fancy Number” के ऑप्शन को सेलेक्ट (Select) करना है। इसके बाद आप प्रीपेड या पोस्टपेड कैसा नंबर चाहिए इसके बारे में भी जानकारी देनी पड़ेगी। इसके बाद आपको अपने एरिया का पिनको़ड (Pincode) भरना पड़ेगा।
दिल को छू गया ये गाना जब दादा ने अपनी बीमार माँ के लिए ये गाना गया
यह खास चीज दूध में उबालकर खाना शुरू करें, इसके उपयोग से आपको मिलेंगे जबरदस्त फायदे
अगर आपके एरिया में ये सर्विस उपलब्ध है तो आपके घर पर फैंसी नंबर की डिलीवरी की जाएगी। फिर आपको अपना एक एक्टिव मोबाइल नंबर मतलब जो नंबर चालू हो वो देना होगा। जिसके बाद आपको कई नंबर दिखाएंगे जाएंगे, जिसमें से आपको अपना मनपसंद नंबर चुनना होगा।
आप खुद से तीन अंकों (3 Digit) का कोई नंबर देकर भी VIP नंबर सर्च कर सकते हैं। इसके बाद आपको मोबाइल प्लान(Plan) सेलेक्ट करना होगा और सिम डिलीवरी के लिए एड्रेस (Address) देना होगा। उस प्लान का पेमेंट करने के बाद आपको, आपके घर पर VIP नंबर पहुंचा दिया जाएगा। तो ये था आपके लिए घर बैठे VIP नंबर ऑर्डर करने का पूरा तरीका उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी।