Offline Exam: पिछले 2 साल से पूरे देश के अधिकांश राज्यों में स्कूली छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यमों पर आधारित थी। लेकिन अब स्कूल खोले जा चुके हैं। दिल्ली में भी सारे कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है। चूंकि अभी भी छोटे बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन ही चल रही है। इसी बीच बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए केवल अब ऑफलाइन कक्षा का ही विकल्प रखा गया है।
इस पोस्ट में
Offline Exam बता दें कि दिल्ली में जारी किए गए आदेश के अनुसार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अब ऑनलाइन कक्षा का विकल्प नहीं दिया जा रहा है। हालांकि छोटी कक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन शिक्षा केवल 31 मार्च तक ही रहेगी। जबकि 1 अप्रैल से अन्य कक्षाओं को भी ऑफलाइन मोड में लाया जाना है।
Education Ministry: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी स्कूलों को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक कक्षा में मौजूद छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी। सारे छात्रों शिक्षकों और अन्य स्कूल कर्मियों को पूरे समय फेस पर मास्क पहने रहना होगा। स्कूलों में ऐसा कोई आयोजन नहीं किया जाएगा, जिसमें social distancing का पालन न करवाया जा सके। मिड डे मील वितरण के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
एक रात में मामूली सी झोपड़ी बनी आलीशान विला से भी कीमती, कीमत है 2 करोड़!
Offline Exam दरअसल दौरान स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा। Classroom के अलावा शिक्षकों के स्टाफ रूम, कॉमन एरिया, असेंबली एरिया में social distancing का पालन करना होगा। हालांकि एक ही समय पर स्कूल के सारे बच्चों को एकत्र नहीं किया जा सकेगा बल्कि इसके लिए Flexible Timing तय की जाएगी।