Oben Rorr Electric Bike: भारत में Electronic Vehicle अब तेजी से ट्रेंड में आने लगे हैं। इनमें से खास तौर पर दोपहिया इलेक्ट्रॉनिक वाहन। यह न सिर्फ किफायती हैं बल्कि बार-बार पेट्रोल पर पैसा खर्च करने की झंझट को खत्म कर देते हैं। भारत में आए दिन कोई न कोई स्टार्टअप अपना इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया लेकर मार्केट में पैर रखता है। इन्हीं में से एक है ओबेन इलेक्ट्रिक। जो देश में electric motorcycle लेकर आई है।
जोरदार लुक वाली इसी बाई के नाम ओबेन रोर है। इसके अलावा भी कंपनी 2022 के अंत तक मार्केट में तीन अन्य मॉडल भी लांच करने वाली है। जबकि फेम 2 तथा स्टेट सब्सिडी को मिलाकर यह इलेक्ट्रिक बाइक महाराष्ट्र में 99,999 रुपए की मिलेगी।
इस पोस्ट में
Delhi में Oben Rorr Electric Bike की कीमत 1.03 लाख रुपए है। वहीं पर गुजरात में इसकी कीमत 1.05 लाख रुपए है। जबकि राजस्थान में 1.15 लाख रुपए, कर्नाटक तथा तेलंगाना में 1.25 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने 18 मार्च से Oven electric motorcycle की बुकिंग शुरू कर दी है तथा सिर्फ 999 रुपए देकर आप रोर को घर ला सकते हैं। कंपनी जुलाई 2022 से ग्राहकों को यह इलेक्ट्रॉनिक बाइक सौंपना शुरू करेगी। शानदार डिजाइन तथा स्टाइलिश वाली यह बाइक एलईडी हैडलाइट के साथ जुड़े गोल एलईडी डीआरएल, स्प्लिट स्टाइल सीट्स, बढ़ा हुआ पिछला हिस्सा तथा पिछले यात्री के लिए दो हिस्सों में बंटी ग्रैब रेल्स दी गई हैं।
ओबेन का यह दावा है कि वह सिर्फ 3 सेकंड में यह बाइक जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा में रफ्तार पकड़ लेती हैं। वहीं पर इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। हालांकि बाइक की रेंज इसे चलाने पर ही निर्भर करती है। असल में मोड की हिसाब से ओबेन रोर को 100 से 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
बाइक के साथ ही साथ तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। बैटरी को ठंडा बनाए रखने के लिए भी इसी बाइक को तकलीफ दी गई है। यहां 4.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिला है जो कि IP67 रेटिंग वाला है।
मजबूरी में दारु की बोटल कूड़े से बिन कर देखिए क्या बेच रहे दादा, 15 बच्चे हैं इनके
बता देगी Oben Rorr Electric Bike के अगले हिस्से में टेलिस्कोप फोर्क्स पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक की दोनों पहियों में डिस्क ब्रेकर भी दिए गए हैं। लेकिन कंपनी इसके साथ एबीएस देने से चूक गई है। बाकी सारे फीचर्स में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर तथा ऐप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी शामिल है। इस बाइक का कुल भार 130 किलोग्राम है तथा तेजी से रफ्तार पकड़ने के लिए बैटरी इस बाइक को 62 एनएम पिक टाॅर्क पहुंचाती है।