Nokia का बेहतरीन धमाका! तीन नए फोन्स लॉन्च हुए एक साथ, मात्र 6 हजार में मिल जायेगा डुअल डिस्प्ले वाला मोबाइल

Nokia Feature Phones

Nokia के 3 नए फीचर फोन्स को पेश कर दिया गया है. कम्पनी ने Nokia 2660 Flip फोन को भी पेश कर दिया गया है. इस फोन में डुअल डिस्प्ले भी दिया गया है.

नोकिया 5710 XpressAudio आया यूनिक डिजाइन में
कई फीचर्स दिए गए हैं इन फोन्स में

HMD Global ने आज कई फीचर फोन्स को लॉन्च किया है. कम्पनी ने इन फीचर फोन्स को रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया है. कम्पनी ने अपने लेटेस्ट फीचर फोन Nokia 2660 Flip को भी आज ही लॉन्च भी कर दिया. ये कमाल का फीचर फोन डुअल डिस्प्ले के साथ आता है.

इस नए फ्लिप कैपेबल मॉडल में डुअल सिम 4G/LTE का भी सपोर्ट दे दिया गया है. इसके साथ ही इसके मेन कैमरा के साथ फ्लैश भी दिया गया है. इसमें यूजर्स को एक्सपेंडेबल स्टोरेज का भी ऑप्शन मिल जाता है. ये फोन आपके लिए रिमूवेबल बैटरी और एक 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है.

Nokia 2660 Flip

Nokia 2660 Flip आता है कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ. इसमें बेसिक फोन के लगभग सभी फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, इसमें कई नए लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जिसके वजह से आपको इसका उपयोग करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

यह स्मार्टफोन डुअल सिम सेटअप पर काम करता है. इसमें S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है. इसके साथ ही यह फोन डुअल डिस्प्ले के साथ आता है. फोन के इनसाइड में 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले लगा है जबकि आउटसाइड में 1.77-इंच QQVGA डिस्प्ले दे दिया गया है.

इस फ्लिप फोन में कम्पनी ने Unisoc T107 के प्रोसेसर का यूज किया है. इसमें फोटोग्राफी के लिए VGA टाईप का कैमरा भी दिया गया है. इसमें 128MB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक भी बढ़ाया जा सकता है.

इसमें 1,450mAh की ठीक ठाक बैटरी दी गई है. सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये फ्लिप फोन वायरलेस FM Radio के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको MP3 प्लेयर भी दिया गया है.

Nokia 8210 4G और Nokia 5710 XpressAudio


इसके अलावा कम्पनी ने Nokia 8210 4G और Nokia 5710 XpressAudio को भी लॉन्च कर दिया है. नोकिया 8210 4G में S30+ OS और 2.8-इंच की QVGA स्क्रीन भी दी गई है. ये 4G फोन Unisoc T107 के प्रोसेसर के साथ आता है.

इसमें भी VGA कैमरा और 128MB की इनबिल्ट मेमोरी दे दी गई है. इनबिल्ट मेमोरी की 32GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है. इसमें भी 1,450mAh की बैटरी, FM Radio के साथ ही एक MP3 प्लेयर भी दिया गया है.

राष्ट्रपति आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, कोई स्विमिंग पूल में नहाता दिखा तो कोई खाना बनाते; देखें वीडियो

बहुत आसानी से मिलेगा आपको यहां से लोन और क़िस्त चुकाना पड़ेगा ऐसे

Nokia 5710 XpressAudio

नोकिया 5710 XpressAudio की बात की जाए तो इसमें काफी यूनिक डिजाइन दिया गया है. इसमें कैंडीबार फॉर्म फैक्टर स्लाइडर और इन-बिल्ट TWS ईयरबड्स भी दे दिए गए हैं. इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले को लगाया गया है. ये फोन भी 1,450mAh अच्छी बैटरी और VGA कैमरा के साथ ही आता है.

कीमत और उपलब्धता कितनी है

इन सभी फोन को फिलहाल के लिए यूके यानी यूनाइटेड किंगडम में पेश किया गया है. Nokia 8210 4G और नोकिया 2660 Flip की कीमत £64.99 यानी (लगभग 6,000 रुपये) रखी गई है. जबकि Nokia 5710 XpressAudio की कीमत £74.99 यानी (लगभग 7 हजार रुपये) रखी गई है. अब आने वाले समय में इसके भारत में उपलब्धता और कीमत को लेकर कम्पनी की ओर से जानकारी दे दी जाएगी.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts