

Nokia
Nokia बहुत ही जल्द तगड़ी बैटरी वाला धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. लिस्टिंग से पता चला है कि ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इसमें 5000mAh की बैटरी की सुविधा होगी. तो चलिए जानते हैं Nokia Style+ के विषय में सबकुछ…
घूम मचाने आ रहा Nokia का ये बेहद तगड़ी बैटरी वाला Smartphone, खासियत जानकार लोग बोले बेहतरीन है ये फोन
नोकिया का तगड़ी बैटरी वाला धमाकेदार स्मार्टफोन बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है, इसका नाम Nokia Style+ होगा. लॉन्च करने से पहले स्मार्टफोन को यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन यानी FCC सर्टिफिकेशन को वेबसाइट पर देखा गया है. लिस्टिंग से पता चल है कि फोन बेहतरीन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इसमें 5000mAh बैटरी की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा रेंडर्स में इसके डिजाइन का भी खुलासा किया गया है. चलिए जानते हैं Nokia Style+ के विषय में सबकुछ…
इस पोस्ट में
नोकिया Style+ के लिए US FCC लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice के द्वारा स्पॉट किया गया था. इस स्मार्टफोन को वेबसाइट पर मोड नंबर TA-1448 के साथ लिस्ट किया गया था. लिस्टिंग के मुताबिक, नोकिया स्मार्टफोन में 4,900mAh की बैटरी की यूनिट होगी. Nokia Style+ को 5G स्मार्टफोन के तौर पर लिस्टेड किया गया है इसमें कई 5G NR बैंड के लिए सपोर्ट है. इसके अतिरिक्त FCC वेबसाइट से मालूम चलता है कि हैंडसेट मॉडल नंबर AD-020US के साथ एक चार्जर ले आएगा. चार्जर की पावर की रेटिंग नहीं दी गई है. हालांकि, पिछले रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन 20W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.
FCC डेटाबेस स्मार्टफोन के कैमरे और स्पेसिफिकेशन पर प्रकाश डालता है. लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 48MP मुख्य यानी मेन कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ पीछे की तरफ LCD डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मिलेगा. स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा 16MP का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है.
आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा
बड़े फैसले पर काम करने जा रही है यूपी जेल, 546 कैदियों की होगी रिहाई जिनकी उम्र होगी 60 के कम है
Nokia Style+ ने इस मॉडल नंबर के साथ चाइना क्वालिटी सर्टिफिकेशन यानी CQC और वाईफाई अलायंस की वेबसाइटों का भी दौरा किया है. वाईफाई एलायंस लिस्टिंग ने शुरू में स्मार्टफोन के मॉनिटर का खुलासा किया और सुझाव दिया कि फोन एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स चलाएगा. इस पब्लिकेशन ने स्मार्टफोन का एक डिजाइन रेंडर शेयर किया है. स्मार्टफोन का माप 166.1 mm X 76.4 mm (ऊंचाई और चौड़ाई) दी गई है. रेंडर एलईडी फ्लैश के साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की भी पुष्टि करते है.