Categories: News

No Railway Line in Country: दुनिया के इन देशों में नहीं चलती है कोई ट्रेन, सड़क ही आने–जाने का विकल्प, भारत का पड़ोसी देश भी शामिल

Published by

No Railway Line in Country: भारत में लम्बी यात्रा की जब भी जरूरत होती है हमें सबसे पहले ट्रेन की ही याद आती है । इससे न सिर्फ सुविधा रहती है बल्कि पैसे की भी काफी बचत होती है । यही वजह है कि भारत में रेलवे का अपना एक विशाल नेटवर्क है जो देश के कोने कोने तक फैला हुआ है पर भारत के अलावा कुछ देश ऐसे भी हैं जहां कोई रेल नेटवर्क नहीं है और न ही वहां कोई ट्रेन ही चलती है । सुनने में अजीब लगता है पर ये सच है । ऐसे देशों में सड़क अथवा हवाई मार्ग ही यात्रा के एकमात्र विकल्प हैं । आइए जानते हैं कौन से हैं वो देश–

भूटान

No Railway Line in Country

दुनिया के जिन देशों में कोई ट्रेन नहीं चलती उनमें से एक भूटान भी है । दक्षिण एशिया के इस सबसे छोटे और भारत के पड़ोसी देश भूटान में कोई रेल नेटवर्क नहीं है । भूटान अपनी भौगोलिक स्थिति की वजह से काफी खूबसूरत देश है पर यहां अभी तक रेल नेटवर्क विकसित नहीं हो सका है हालांकि भविष्य में भारत की मदद से इस देश में ट्रेन दौड़ती नजर आने वाली है । बता दें कि भारत नेपाल के तोरीबारी से पश्चिम बंगाल के हाशीमोरा को जोड़ने वाला रेल नेटवर्क तैयार कर रहा है । यह रेल नेटवर्क भूटान से होकर गुजरेगा ।

कुवैत

No Railway Line in Country

खाड़ी देश कुवैत तेल की कुओं और खदानों के चलते एक धन संपन्न देश है और यहां के लोगों का जीवन स्तर भी काफी ऊंचा है पर इस देश में रेल नेटवर्क आज तक तैयार नहीं हो सका है । हालांकि अब प्लान तैयार किया जा रहा है । बता दें कि तेल के अकूत भंडार वाले देश कुवैत में कई रेलवे प्रोजेक्ट्स की योजना तैयार की गई है जिनमें से एक नेटवर्क कुवैत सिटी से ओमान के बीच होगा । यह नेटवर्क करीब 1200 मील लंबा रेल नेटवर्क होगा ।

ईस्ट तिमोर

No Railway Line in Country

क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया के सबसे छोटे देशों में शुमार ईस्ट तिमोर में आज तक कोई ट्रेन नहीं चली है । यहां लोग सड़कों पर बसों आदि से ही आवागमन करते हैं । हालांकि अब यहां 310 मील लंबा एक्सटेंड एलिक्ट्रीफाइड सिंगल ट्रैक नेटवर्क विकसित हो रहा है जिससे लॉस पालोस को बोबोनारो से जोड़ा जायेगा ।

साइप्रस

No Railway Line in Country

साइप्रस भी दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जहां कोई ऑपरेशनल ट्रेन नेटवर्क नहीं है । हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इस छोटे से देश में कभी ट्रेन न चली हो । साल 1905– 1951 तक यहां रेल नेटवर्क था पर आर्थिक वजहों से इसे बंद कर दिया गया । इसके अलावा साइप्रस माइंस कारपोरेशन की तरफ से भी रेल लाइन एक्स्टेंशन शुरू किया गया था पर 1974 में इसे बंद कर दिया गया ।

अंडोरा

आबादी के हिसाब से दुनिया के 11 वें सबसे छोटे देश एंडोरा में भी कोई रेल नेटवर्क नहीं है । यहां के लोगों को देश में कभी भी ट्रेन में सफर करना मुनासिब नहीं हो सका । यहां का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन फ्रांस में है और लोग यहां से जाने के लिए बस का इस्तेमाल करते हैं ।

फसल कटने से पहले गांव में ऐसे होती है तैयारी | मेरा गांव Ep-22

Amitabh Bachchan ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में बोला- ‘नागरिकों की स्वतंत्रता पर अब भी सवाल उठाए जाते हैं…’

लीबिया

No Railway Line in Country

No Railway Line in Country, युद्धरत रहे लीबिया में पहले रेलवे नेटवर्क था पर युद्ध oe दौरान इन्हे उखाड़ दिया गया । यहां 1965 से कोई रेल नेटवर्क नहीं रहा। हालांकि साल 2001 में यहां एक रेल नेटवर्क विकसित करने पर काम शुरू हुआ था जबकि अजदिर और त्रिपोली को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर भी 2008–09 में काम शुरू हुआ था ।

इन देशों में भी नहीं है कोई रेल नेटवर्क

उपरोक्त देशों के अलावा भी कुछ ऐसे देश हैं जहां रेल नेटवर्क विकसित नहीं हो सका । इन देशों में मारीसस ,ओमान, कतर, रवांडा, माल्टा,मकाऊ, सोलोमन आइलैंड, टोंगा,सूरीनाम, त्रिनिदाद एंड तबैगो , सोमालिया, सैन मैरिनो,तुवालु, वनुआतु, मार्शल आइलैंड और यमन जैसे देश शामिल हैं।

Recent Posts