Nita Patel: प्रकृति के लिए मसीहा बनी नीता पटेल..असंभव को किया संभव

Published by
Nita Patel

Nita Patel: आपने ऐसे अनेकों लोगों के बारे में पढ़ा होगा जो इतिहास में कुछ ऐसा कर दिखाने के लिए जाने जाते हैं जो पहले असंभव था, ऐसे ही लोगों में एक नाम है नीता पटेल का जो प्रकृति और मानवता के लिए मसीहा बनकर उभरी है और आज पूरी दुनिया को इनसे सीखने की जरूरत है।

Nita Patel ने प्रकृति और गरीब मानव के लिए बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिनके बारे में हम बात करने वाले हैं उससे पहले एक नजर में यह जान लेते हैं कि नेता पटेल हैं कौन…..।Nita Patelनीता पटेल ने प्रकृति और गरीब मानव के लिए बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिनके बारे में हम बात करने वाले हैं उससे पहले एक नजर में यह जान लेते हैं कि नेता पटेल हैं कौन…..।

गुजरात की रहने वाली है नीता पटेल

सबसे पहले आपको यह बताते हैं कि Nita Patel है कौन? और कहां से ताल्लुक रखती हैं?उनके बाद इनके कार्यों पर बात करेंगे ,आपको बता दें कि नेता पटेल गुजरात के नवसारी के मोगरावाडी गांव की रहने वाली हैं ,इनका बचपन अत्यंत गरीबी में बीता अतः मुश्किलों के बीच में पली-बढ़ी होने के कारण धैर्य, साहस और संघर्ष की शक्ति नेता पटेल में बचपन से ही पलती रही।

पानी पर कार्य करने से शुरू हुई सामाजिक यात्रा

अपना अध्ययन पूर्व करने के बाद नीता पटेल 2002 में विकास आयोजक के रूप में एक सहायता कार्यक्रम में जुड़ी, जिसके बाद उन्हें 408 घरों और दो हजार की आबादी वाले 1 गांव कंबोडिया भेजा गया, यह गांव भरूच जिले में पड़ता है यहां पर पहुंचने पर Nita Patel ने देखा कि वहां पीने योग्य पानी की बहुत समस्या थी,नीता पटेल ने पीने योग्य पानी पर कार्य करना शुरू किया और यहीं से उनकी सामाजिक जीवन की यात्रा शुरू हुई।

स्थापित किए जलापूर्ति चैनल

पानी की किल्लत से जूझते परिवारों तक पानी पहुंचाने के लिए नीता पटेल ने जलापूर्ति चैनल स्थापित किये और लगभग 200 घरों तक पाइप व हैंडपंप के जरिए पानी पहुंचाने का कार्य किया, इसके अतिरिक्त उन्होंने सौर संचालित सिंचाई प्रणाली व अन्य कृषि प्रणालियों का विकास किया जो आज लगभग 230 गांव के 22000 परिवारों को लाभ दे रहे हैं तथा लगभग 1000 हेक्टेयर खेत की सिंचाई Nita Patel द्वारा शुरू की गई सिंचाई प्रणालियों के माध्यम से की जा रही है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए हजारों पेड़

Nita Patel ने वृक्षारोपण पर भी बहुत व्यापक कार्य किया अपने एक साक्षात्कार में नीता पटेल बताती हैं कि उन्होंने अपने साथ लगभग 2000 लोगों को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया और लगभग 300 हेक्टेयर में पेड़ लगाकर वन विभाग की मदद की थी तो इस प्रकार पर्यावरण के लिए भी नीता पटेल वरदान सिद्ध हुई।

5 साल से पुल का काम रुका है तो नदी तैर कर पार करते है रोजगार के लिए

Delhi High Court दंगे केस में हाईकोर्ट ने सोनिया, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अनुराग ठाकुर को नोटिस भेजा

महिला सशक्तिकरण की बनी केंद्र बिंदु

जलापूर्ति कृषि व वृक्षारोपण के अतिरिक्त महिलाओं को संगठित और प्रशिक्षित कर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य भी नीता पटेल द्वारा किया गया है।

आंकड़े बताते हैं कि नेता पटेल जी ने कुल 2900 महिला सदस्यों के साथ 4 महिला सशक्तिकरण समूह बनाए हैं और लगातार महिलाओं को सशक्त कर रही हैं।

इस प्रकार नीता पटेल अपने सामाजिक योगदान हेतु आज ग्लोबल आइकन बनी हुई है और दुनिया को दिल से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।

Recent Posts