Categories: न्यूज़

Udaipur हत्या कांड का NIA और SIT करेगी जांच, हत्यारों के तार आतंकी संगठन से जुड़े, भारी तनाव

Published by
Udaipur

Udaipur: मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में एक हिन्दू दर्जी की बेरहमी से हत्या करने के बाद पूरे शहर में तनाव फैला हुआ है । पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है और कई इलाकों में धारा 144 लागू है । अब इस दिल दहला देने वाले मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एन आई ए) ने अपने हाथों में ले ली है और एन आई ए की एक टीम बीती रात ही उदयपुर पहुंच गयी है । इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से SIT टीम का भी गठन किया गया है ।

इस टीम में एसओजी ए डी जी अशोक राठौड़, ए टी एस के आई जी प्रफुल्ल कुमार, एक एस पी और एक एडिशनल एस पी शामिल होंगे । सूत्रों के अनुसार मामले की गम्भीरता को देखते हुए एनआईए को इस संगीन मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है।

पूरे शहर में धारा 144 लागू, इंटरनेट किया गया बन्द, भारी तनाव

Udaipur

मंगलवार दोपहर दरिंदगी की हद पार करते हुए कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से निर्मम हत्या कर दी गयी थी । यही नहीं हत्या का लाइव वीडियो भी बनाया गया और उसे इंटरनेट पर डाला गया । इसके बाद से पूरे शहर में माहौल बेहद तनावपूर्ण है । हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही प्रशासन हरकत में आ गया और माहौल की गम्भीरता को देखते हुए अगले 24 घण्टों के लिए इंटरनेट पर पाबन्दी लगा दी गयी ।

चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं । बता दें कि अगले 1 महीने तक पूरे उदयपुर में धारा 144 लगी रहेगी । मुख्य सचिव ऊषा रानी ने प्रशासनिक अधिकारियों के संग बैठक कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया । बता दें कि इस हत्याकांड के बाद शहर भर में तनाव पसरा हुआ है । जुलूस, भीड़ और सभा पर रोक लगा दी गयी है । वहीं 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भी तैनाती करते हुए जिले में मौजूद पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं ।

गृहमंत्रालय ने जांच एन आई ए को सौंपी

उदयपुर हत्याकांड की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी एन आई ए को सौंपी गई है । गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर मामले को आतंकवाद के नजरिये से जांच करने की जिम्मेदारी NIA को सौंपी है । इससे पहले मामले की जांच का जिम्मा राज्य सरकार ने 4 सदस्यीय SIT टीम को सौंपी थी ।

Udaipur

हत्या कायरतापूर्ण और वीभत्सकारी- गहलोत

Udaipur

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए हाई लेवल बैठक बुलाई है । उन्होंने मीडिया से कहा कि घटना बेहद क्रूर है और हम इसकी जांच हर एक ऐंगल से करेंगे । उन्होंने कहा कि हत्यारों के लिंक किन लोगों से थे, उन्हें दिशा निर्देश कहाँ से मिले इस सबकी जांच होगी । यह छोटी घटना नहीं है । हम पूरी गम्भीरता से मामले की जांच करवाएंगे । बता दें कि राज्य में इस तरह की जघन्य हत्याकांड के बाद से राजस्थान की गहलोत सरकार पर ला एंड आर्डर में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए जा रहे हैं ।

हिन्दू दर्जी की दुकान में घुसकर कर दी गयी थी हत्या

Udaipur

उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र स्थित कन्हैयालाल की कपड़े सिलने की दुकान है । कन्हैयालाल साहू के अलावा यहां उनके साथ 2 कर्मचारी राजकुमार और ईश्वर सिंह भी काम करते थे । मंगलवार दोपहर कन्हैयालाल की दुकान में 2 लोग कपड़े सिलवाने के बहाने आये । जब कन्हैयालाल उनमे से एक के कपड़ों की नाप के रहे थे उसी वक्त पीछे से उनपर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी ।

दोनों आरोपी जिनके नाम गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार हैं ने कन्हैयालाल की न सिर्फ दिनदहाड़े हत्या की बल्कि हत्या करते हुए वीडियो भी बनाया । यही नहीं उन्होंने हत्या करने के बाद एक वीडियो और बनाते हुए इसे पैगम्बर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी की सजा बताया है ।

जब सब नेता संसद में थे, बेच दिया था संसद नटवरलाल कितना सातिर थे बता रहे ये बाबा

सहारा में न‍िवेश करने वालों के ल‍िए बड़ा अपडेट, जानें-कहां गई आपकी रकम, सेबी ने सहारा पर ठोका जुर्माना..

दर्जी कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा के समर्थन में शेयर की थी पोस्ट

Udaipur

बता दें कि हाल ही में बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद से देश के अलग अलग हिस्सों से मुस्लिम समुदाय द्वारा नूपुर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बवाल काटा गया था । उदयपुर के कन्हैयालाल ने भी नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर की थी जिसपर स्थानीय मुस्लिमों ने आपत्ति दर्ज की थी । यही नहीं इस बात पर पुलिस भी आई थी । इसके बाद से कन्हैयालाल को धमकियां मिल रही थीं ।

Recent Posts