Udaipur: मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में एक हिन्दू दर्जी की बेरहमी से हत्या करने के बाद पूरे शहर में तनाव फैला हुआ है । पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है और कई इलाकों में धारा 144 लागू है । अब इस दिल दहला देने वाले मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एन आई ए) ने अपने हाथों में ले ली है और एन आई ए की एक टीम बीती रात ही उदयपुर पहुंच गयी है । इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से SIT टीम का भी गठन किया गया है ।
इस टीम में एसओजी ए डी जी अशोक राठौड़, ए टी एस के आई जी प्रफुल्ल कुमार, एक एस पी और एक एडिशनल एस पी शामिल होंगे । सूत्रों के अनुसार मामले की गम्भीरता को देखते हुए एनआईए को इस संगीन मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है।
इस पोस्ट में
मंगलवार दोपहर दरिंदगी की हद पार करते हुए कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से निर्मम हत्या कर दी गयी थी । यही नहीं हत्या का लाइव वीडियो भी बनाया गया और उसे इंटरनेट पर डाला गया । इसके बाद से पूरे शहर में माहौल बेहद तनावपूर्ण है । हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही प्रशासन हरकत में आ गया और माहौल की गम्भीरता को देखते हुए अगले 24 घण्टों के लिए इंटरनेट पर पाबन्दी लगा दी गयी ।
चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं । बता दें कि अगले 1 महीने तक पूरे उदयपुर में धारा 144 लगी रहेगी । मुख्य सचिव ऊषा रानी ने प्रशासनिक अधिकारियों के संग बैठक कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया । बता दें कि इस हत्याकांड के बाद शहर भर में तनाव पसरा हुआ है । जुलूस, भीड़ और सभा पर रोक लगा दी गयी है । वहीं 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भी तैनाती करते हुए जिले में मौजूद पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं ।
उदयपुर हत्याकांड की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी एन आई ए को सौंपी गई है । गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर मामले को आतंकवाद के नजरिये से जांच करने की जिम्मेदारी NIA को सौंपी है । इससे पहले मामले की जांच का जिम्मा राज्य सरकार ने 4 सदस्यीय SIT टीम को सौंपी थी ।
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए हाई लेवल बैठक बुलाई है । उन्होंने मीडिया से कहा कि घटना बेहद क्रूर है और हम इसकी जांच हर एक ऐंगल से करेंगे । उन्होंने कहा कि हत्यारों के लिंक किन लोगों से थे, उन्हें दिशा निर्देश कहाँ से मिले इस सबकी जांच होगी । यह छोटी घटना नहीं है । हम पूरी गम्भीरता से मामले की जांच करवाएंगे । बता दें कि राज्य में इस तरह की जघन्य हत्याकांड के बाद से राजस्थान की गहलोत सरकार पर ला एंड आर्डर में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए जा रहे हैं ।
उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र स्थित कन्हैयालाल की कपड़े सिलने की दुकान है । कन्हैयालाल साहू के अलावा यहां उनके साथ 2 कर्मचारी राजकुमार और ईश्वर सिंह भी काम करते थे । मंगलवार दोपहर कन्हैयालाल की दुकान में 2 लोग कपड़े सिलवाने के बहाने आये । जब कन्हैयालाल उनमे से एक के कपड़ों की नाप के रहे थे उसी वक्त पीछे से उनपर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी ।
दोनों आरोपी जिनके नाम गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार हैं ने कन्हैयालाल की न सिर्फ दिनदहाड़े हत्या की बल्कि हत्या करते हुए वीडियो भी बनाया । यही नहीं उन्होंने हत्या करने के बाद एक वीडियो और बनाते हुए इसे पैगम्बर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी की सजा बताया है ।
जब सब नेता संसद में थे, बेच दिया था संसद नटवरलाल कितना सातिर थे बता रहे ये बाबा
बता दें कि हाल ही में बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद से देश के अलग अलग हिस्सों से मुस्लिम समुदाय द्वारा नूपुर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बवाल काटा गया था । उदयपुर के कन्हैयालाल ने भी नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर की थी जिसपर स्थानीय मुस्लिमों ने आपत्ति दर्ज की थी । यही नहीं इस बात पर पुलिस भी आई थी । इसके बाद से कन्हैयालाल को धमकियां मिल रही थीं ।