Categories: तकनिकी

newton 4th law: कोरोना महामारी के चलते पढ़ाई के नुकसान को देखकर बच्चे ने बनाया newton 4th law

Published by

बच्चे ने बनाया newton 4th law

newton 4th law: यह खबर देखने को मिल रही है कि एक बच्चे ने इस महामारी के चलते अपने दिमाग से न्यूटन का चौथा नियम समझाने का प्रयास किया है। इस फोटो को देखने के बाद आप इस बच्चे को बाल वैज्ञानिक कहेंगे। इस महामारी के चलते कोरोनावायरस और कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके कारण बच्चों के जीवन मैं ढलान- चढ़ाई देखने को मिल रही है। जिसके चलते बड़े बच्चों की पढ़ाई और जीवन पर बहुत असर पड़ रहा है । जिसके कारण जीवन का यूं अचानक से किसी ऑफलाइन से ऑनलाइन हो जाना यह किसी को अच्छा नहीं लग रहा।  विशेष रूप से बच्चों का भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है जिसके कारण इस महामारी के चलते बच्चों के स्कूल कभी खुल रहे हैं तो कभी बंद रह रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई पर कोरोना और लॉक डाउन का बहुत बुरा असर पड़ा है। बच्चे घर पर बैठ कर बोर हो रहे है। और बच्चे घर पर  बैठ कर अपना खुराफाती दिमाग चला रहे हैं। एक बच्चे ने तो newton 4th law बना दिया जो नियम अब तक तीन हुआ करते थे।

newton 4th law

बच्चे ने बताया कोरोना और पढ़ाई में व्युत्क्रमानुपाती संबंध

स्कूल कॉलेज खुल नहीं रहे हैं इससे बच्चे बहुत ही डिप्रेस्ड हैं। बच्चे अपने अपने घर पर हैं और कई प्रकार की क्रिएटिविटी कर रहे हैं। कोई अच्छे रास्ते पर जा रहा है तो कोई खराब रास्ते पर जा रहे है और किसी को पता ही नहीं कि वह अच्छे रास्ते पर है या खराब रास्ते पर है । या वह अपना कीमती समय फालतू में ही बर्बाद कर रहा है। हाल ही में एक फोटो वायरल हुई है। इस फोटो में जो लिखा गया है उसकी लिखावट से पता चल रहा है कि यह किसी बच्चे की लिखावट है। बच्चे ने अपने न्यूटन के चौथे नियम के बारे में लिखा है कि जब कोरोना घटता है तब पढ़ाई बढ़ती है तो इस महामारी के चलते कोरोना पढ़ाई का व्युत्क्रमानुपाती है। जिसके चलते इस बच्चे ने इसे एक सरल सूत्र के रूप में समझाया है।

पूरे दिन सर पर बोझा ढो कर खर्च चला रही अपना पर बेटों को दुवा दे रही ऐसी होती है मां

ins hansa गोवा में P-8I विमान को किया गया तैनात

newton 4th law

बच्चे ने जिस प्रकार newton 4th law समझाया है और कोरोना तथा पढ़ाई का व्युत्क्रमानुपाती संबंध बताया है यह बहुत ही हास्यास्पद है । यह फोटो और न्यूटन का नियम हास्यास्पद तो है ही लेकिन इस बात से हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई कितनी बर्बाद हो रही है और उनका कीमती समय किस प्रकार नष्ट हो रहा है और बच्चों के भविष्य का बंटाधार हो रहा है।

newton 4th law
Share
Published by

Recent Posts