Whatsapp Multi Device: दुनियाभर में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अक्सर ही नए–नए फीचर्स के साथ अपडेट देता रहता है । अब व्हाट्सएप इसी क्रम में एक ऐसे फीचर का तोहफा यूजर्स को देने जा रही है जो बेहद ही उपयोगी और कमाल का है । अब व्हाट्सएप के एक ही अकाउंट को आप अलग अलग 4 डिवाइसेज में यूज कर सकते हैं । व्हाट्सएप ने अपने ग्राहकों को मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट की सुविधा देनी शुरू कर दी है । इस सुविधा का लाभ जल्द ही सभी व्हाट्सएप यूजर्स को मिलने लगेगा ।
इस पोस्ट में
फेसबुक और व्हाट्सएप की पैरेंटिंग कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए व्हाट्सएप पर आने वाले इस फीचर की घोषणा की । उन्होंने लिखा कि अब व्हाट्सएप में यूजर्स एक ही अकाउंट को 4 डिवाइसेज तक में इस्तेमाल कर सकेंगे । इस फीचर को मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट या कंपनियन मोड कहा जा रहा है । बता दें कि इससे पहले यूजर्स एक ही अकाउंट को व्हाट्सएप वेब की मदद से स्मार्टफोन और कंप्यूटर में यूज कर सकते थे पर अब ये सुविधा प्राइमरी फोन के अलावा 3 अन्य डिवाइसेज में भी इस्तेमाल की जा सकेगी ।
इस गरीब की लड़की की शादी थी और आग लग गई, बेटी के सारे जेवर जल गए, कुछ नहीं बचा
Whatsapp Multi Device, व्हाट्सएप पर आने वाले नए फीचर जिसे मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट कहा जा रहा है,एक कमाल का फीचर है जिसकी मदद से आप एक ही अकाउंट को 4 अलग अलग स्मार्टफोन में लॉग इन कर सकते हैं । इस नए फीचर की सबसे अच्छी बात ये है कि अपने व्हाट्सएप अकाउंट को यूज करने के लिए आपको हमेशा प्राइमरी फोन को साथ रखने की आवश्यकता नहीं होगी । आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट की चैट्स और मैसेज अलग अलग डिवाइसेज में भी सिंक कर सकेंगे । कंपनी के अनुसार व्हाट्सएप का यह नया फीचर कुछ ही दिनों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा ।
बता दें कि इस फीचर का यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था वहीं कंपनी ने इस फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए कुछ समय पहले रिलीज किया था । गौरतलब है कि कंपनी इस फीचर को 2021 से बीटा टेस्टर के जरिए चेक कर रही थी । बता दें कि व्हाट्सएप का यह नया फीचर एंड टू एंड एनक्रिप्शन के साथ आएगा ।
व्हाट्सएप के मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है । इसके लिए आपको सबसे पहले अपने दूसरे स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टाल करना होगा । एप इंस्टाल करने के बाद व्हाट्सएप ओपन करना होगा। एप ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर मेनू पर क्लिक करना होगा । यहां अन्य फीचर्स के साथ Link to existing account का ऑप्शन दिखेगा । इस फीचर पर क्लिक करते ही एक क्यूआर कोड सामने स्क्रीन पर दिखेगा । अब आपको अपने प्राइमरी अकाउंट वाले फोन पर व्हाट्सएप ओपन करना होगा ।
यहां इसी मेनू में आपको लिंक डिवाइसेज का ऑप्शन मिलेगा । अब आपको अपने दूसरे स्मार्टफोन पर दिख रहे QR code को अपने प्राइमरी अकाउंट वाले फोन से स्कैन करना होगा । कोड स्कैन करते ही आप एक ही अकाउंट को अलग अलग स्मार्टफोन में यूज कर सकेंगे । बता दें कि प्राइमरी अकाउंट को आप स्मार्टफोन के अलावा पीसी या फिर टैबलेट में भी यूज कर सकेंगे ।
व्हाट्सएप द्वारा रोल आउट किए गए नए फीचर को आप QR code के जरिए ही नहीं बल्कि अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं । आपको बता दें कि उपरोक्त तरीके के अलावा आप व्हाट्सएप अकाउंट को सेकेंडरी डिवाइस में यूज करने के लिए ओटीपी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके लिए आपको सेकेंडरी फोन में अपना प्राइमरी अकाउंट वाला फोन नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद प्राइमरी अकाउंट वाले फोन में एक ओटीपी आयेगी जिसे आपको सेकेंडरी फोन में डालना होगा ।