New Traffic Rules: आज के समय में टू व्हीलर तो हर कोई चलाता है और हर किसी को पता है कि अगर हेलमेट ना लगा हो तो चालान कट जाता है लेकिन क्या आपको यह पता है कि हेलमेट लगने के बाद भी आप का चालान कर सकता है अगर नहीं पता है तो आइए हम आपको बताते हैं कि हेलमेट लगे होने के बावजूद चालान क्यों कट जाता है सबसे पहले यह जानिए कि चालान काटा क्यों जाता है चालान काटने का मतलब आपका ही सुरक्षा होता है
अगर लोगों के मन में चालान कटने का डर ना हो तो हेलमेट लगाना तो दूर की बात है हेलमेट लोग खरीदना भी पसंद नहीं करते हैं इसलिए सरकार चालान काटने की व्यवस्था बनाई जिसके डर से लोग हेलमेट लगाना शुरू कर दिए लेकिन क्या हेलमेट सर पर रख लेने से ही आपकी सुरक्षा हो जाती है बस हेलमेट सर पर रख लेने से आपकी सुरक्षा नहीं होती इसलिए आपका कर्तव्य बनता है कि हेलमेट को सही तरीके से लगाएं
टू व्हीलर चलाने वालों की बड़ी परेशानी क्योंकि हेलमेट लगाने के बाद भी अब कटेगा चालान
नई दिल्ली 21 मई 2022 New Traffic Rules
नई दिल्ली 21 मई 2022 नए Traffic Rules के अनुसार आपका हेलमेट पहनने के बावजूद ₹2000 का चालान कट सकता है अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो आइए हम आपको पूरी जानकारी देते हैं दरअसल मोटर टू व्हीलर एक्ट के अनुसार मोटरसाइकिल, स्कूटी चलाते हुए अगर आपके हेलमेट की स्ट्रिप नहीं बंधी तो नियम 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान कट जाएगा
और अगर आपने दोषपूर्ण हेलमेट ( बिना बीआईएस वाला पहना है तो ) 194D MVA के अनुसार आपका चालान कट सकता है ऐसे में हेलमेट पहने होने के बावजूद नए नियमो का ना करने के कारण आपको ₹2000 का भुगतान करना पड़ सकता है हमारा मकसद आपको किसी भी तरह का डराना नहीं है आपको नए ट्रैफिक नियमों के बारे में आपको जागरूक करना हमारा मकसद है
New Traffic Rules से अब यह पता लगाना हुआ है आसान चालान कट गया है कि नहीं
जैसे ही चालान कटने की बात आती है लोग डर जाते हैं तो डरने से पहले एक जरूर देख ले हो सकता है कि आपका चालान ना भी कटा हो तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पता करेंगे आपका चालान कट गया है कि नहीं कटा है
https://echallan.parevahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुने आपको चालान, नंबर वाहन नंबर और ड्राइवरी लाइसेंस नंबर ( DL ) का ऑप्शन मिलेगा आपको वाहन नंबर का ऑप्शन चुनना होगा और मांगी गई जरूरी जानकारी को भरे Get Detail पर क्लिक कर दे उसके बाद आपका चालान का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा जिससे आपको पता लग जाएगा कि आपका चालान कटा है या नहीं कटा है
ऐसे नियम लागू क्यों हो रहे हैं आपको बता दें कि हमारे देश में सड़क दुर्घटना अन्य देशों से ज्यादा होता है इसलिए सरकार नए नए नियम लाती रहती है इस आंकड़े पर गौर करते हुए सरकार 1998 मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव जिसमें दो पहिया चलाने वाले ने हेलमेट नहीं पहना तो तत्काल में ही ₹2000 का चालान काटने का सरकार ने नियम लगाया था
लेकिन अब बस हेलमेट पहनने तक की बात नहीं है हेलमेट सही तरीके से पहनने पर सरकार जोर दे रही है ताकि हमारे देश में सड़क दुर्घटना कम हो
New Traffic Rules किन कारणों से कट सकता है चालान
अगर आपने हेलमेट पहना है और आपका हेलमेट खुला हुआ है तो ऐसी स्थिति में कट जाएगा आपका चालान
वही यदि हेलमेट के पास बीआईएस भारतीय मानक ब्यूरो ISI नहीं है तो आप पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा
इसके साथ ही गलत दिशा में गाड़ी चलाना, रेड लाइट को क्रॉस करना आदि पर हेलमेट पहनने के बावजूद ₹2000 का जुर्माना लगाया जाएगा इसलिए सरकार के नियमों का पालन करें और जुर्माना देने से