Categories: Corona Update

सितंबर में होगीअंतिम वर्ष की बची हुई परीक्षाएं

Published by

गोरखपुर विश्वविद्यालय व संबंधित महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष की एवं अंतिम सेमेस्टर की बची हुई परीक्षाएं सितंबर के प्रथम सप्ताह में होंगे।

Indian students wear masks and attend a class at a government school in Hyderabad, India, Wednesday, March 4, 2020. A new virus first detected in China has infected more than 90,000 people globally and caused over 3,100 deaths. The World Health Organization has named the illness COVID-19, referring to its origin late last year and the coronavirus that causes it. (AP Photo/Mahesh Kumar A.)

प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को अब तक की हुई परीक्षाओं के औसद अंक के आधार पर प्रोन्नत कर दिया जाएगा।

बुधवार को प्रशासनिक भवन में परीक्षा व प्रोन्नत के लिए गठित समिति में हुई बैठक में इन बिंदुओं पर आम सहमति बनी।

करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में शासन के दिशा- निर्देशों को पढ़कर सुनाया गया । सबसे पहले विधि और शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया ।

दोनों ही विभागो के पूर्व के प्रस्तावो पर सहमति जताई है। हालांकि, बैठक के लिए जय निर्णयों की घोषणा नहीं हुई है , लेकिन समिति के सदस्यों ने परीक्षा और प्रोन्नत संबंधीत बिंदुओं पर लगभग अपनी कार्ययोजना तैयार कर लिए है। कुछ मुद्दों पर चर्चा के लिए गुरुवार को भी बैठक बुलाई गई है ।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार अधिकतर बिंदुओं पर फार्मूला तैयार कर लिया गया है। कुछ बिंदुओ पर अभी चर्चा होनी है ।कार्ययोजना तैयार होने के बाद शासन को भेजी जाएगी ,शासन की अनुमति मिलने के बाद उसे घोषित किया जाएगा।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts