Neeraj Chopra: फिर से अचूक रहा नीरज चोपड़ा का जैवलिन, गोल्डन बॉय, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे

Neeraj Chopra

Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 24 वर्ष के नीरज चोपड़ा के साथ ही दुनियाभर के 34 जेवलिन थ्रोअर भी शामिल रहे. अब फाइनल भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह को होगा. भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.39 मीटर तक दूर भाला फेंककर मेन्स इवेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Story Highlights

  • रविवार को होगा वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल
  • 34 मेन्स जेवलिन थ्रोअर में से सिर्फ 12 हुए क्वालिफाई
Neeraj Chopra

ओलंपिक के गोल्डन बॉय और भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इस समय अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में धमाल मचा कर रखा है. पहली बार उन्होंने इस चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई किया है.

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.39 मीटर तक दूर भाला फेंका और मेन्स इवेंट के फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली. इस चैम्पियनशिप में दुनियाभर के 34 जेवलिन थ्रोअर भी शामिल थे.

अपने करियर का नीरज ने तीसरा बेस्ट थ्रो किया

इन सभी के बीच फाइनल के लिए बहुत अच्छी जंग देखने को मिली. सभी को 2 ग्रुप में रखा गया था, जिसमें से ग्रुप ए में रहे नीरज चोपड़ा ने अपने पूरे करियर का तीसरा सबसे बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई भी किया. नीरज के अलावा भी भारत के ही एथलीट रोहित यादव भी ग्रुप बी में मुकाबला करते हुए दिखाई देंगे.

Neeraj Chopra

गोल्ड के लिए जंग रविवार को होगी

इस मेन्स इवेंट के सभी 34 जेवलिन थ्रोअर में से नीरज चोपड़ा समेत टॉप-12 स्टार खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है. अब चैम्पियनशिप में गोल्ड के लिए इन 12 एथलीट्स के बीच भारतीय समय के अनुसार रविवार (24 जुलाई) को सुबह 7.05 बजे ये जंग देखने को मिलेगी. नीरज के साथ ही चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने भी अपनी पहली ही कोशिश में 85.23 मीटर तक दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

आर्क्रेस्टा में काम करने वाली लड़कियो की स्टेज के पीछे की सच्चाई लोग करते हैं ऐसे भद्दे- भद्दे कमेंट

BE ALERT! Google Play Store से 50 से अधिक ऐप्स हटाए गए, अगर आपने उन्हें अपने फ़ोन में इंस्टॉल किया है तो हटा दें

Neeraj Chopra

लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है नीरज का

नीरज चोपड़ा का इस सीजन में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है, जो कि अभी भी जारी है. इस स्टार खिलाड़ी ने दो बार अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार भी किया है. उन्होंने 14 जून को फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों में 89.30 मीटर और 30 जून को प्रतिष्ठित स्टॉकहोम डायमंड लीग की प्रतियोगिता में 89.94 मीटर तक दूर भाला फेंका, जिससे वह सिर्फ छह सेंटीमीटर से 90 मीटर की दूरी हासिल करने से थोड़ा चूक गए.

नीरज चोपड़ा अभी हाल ही में डाइमंड लीग में ग्रेनेडा के विश्व चैम्पियनशिप एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे. यहां पीटर्स ने 90.31 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts