NASA MarsXR चैलेंज के लिए डेवलपर को Epic Games के Unreal Engine 5 का इस्तेमाल करते हुए नए “Mars XR Operation Support System (XOSS)” इस वातावरण के लिए नई एसेट और परिदृश्य बनाने होंगे।
NASA ने एक बहुत नया चैलेंज लॉन्च (Launch) किया है, जिसमें अमेरिकी स्पेस एसेंजी(American space agency) मंगल ग्रह का सिमुलेशन(Simulation) तैयार करने वाले को 70,000 डॉलर (करीब 54 लाख रुपये) का इनाम देने की घोसणा की है।
इस पोस्ट में
इस सिमुलेशन को तैयार करवाने का कारण अंतरिक्ष यात्रियों को मार्स (Mars) पर हर एक कथिन परिस्थितियों के लिए तैयार करना होगा। इस चैलेंज को MarsXR नाम दिया गया है, जिसमें भाग लेने वाले व्यक्ति को मार्स का एक्सप्लोर किया जा चुका लगभग 400 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र का सिमुलेशन भी बनाना होगा।
एक तरह के आधिकारिक बयान में NASA वालो ने यह कहा है, कि एजेंसी ने इमर्सिव टेक्नोलॉजी डेवलपर एपिक गेम्स(Epic Games) के साथ ही “मंगल पर आने वाले अनुभवों और स्थितियों के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को तैयार करने में मदद करने को लेकर अनुसंधान, विकास और परीक्षण वातावरण” बनाने के लिए भागीदारी की है। इस चैलेंज में जीतने वाले को NASA 70,000 डॉलर का इनाम देगी। इस चैलेंज में भाग लेने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है। भाग लेने के लिए आपको इसके वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
NASA MarsXR चैलेंज के लिए डेवलपर को Epic Games के ही Unreal Engine 5 का इस्तेमाल करते हुए नए Mars XR Operation Support System (XOSS) के वातावरण के लिए नई एसेट और परिदृश्य बनाने होंगे। Engine 5 को दुनिया का सबसे ओपन और एडवांस रियल-टाइम 3D टूल भी बताया जाता रहा है। इस कम्पनी का कहना है, कि डेवलपर्स को सिमुलेटर में दिन के दौरान नारंगी मार्टियन रंग को भी शामिल करना होगा, जो रात में नीला रंग का हो जाता है। इसके अलावा, असल दिखने वाली मौसम की स्थिति, मंगल ग्रह का गुरुत्वाकर्षण, लगभग 400 वर्ग किलोमीटर का शोध भी किया जा चुका है। क्षेत्र और स्पेससूट और रोवर्स जैसे एसेट्स को भी शामिल करना होगा।
यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे
Ladies Shirt में बटन बायीं तरफ क्यों होते हैं? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान..
चैलेंज का कुल पुरस्कार 70,000 डॉलर है, जिसे बीस व्यक्तिगत पुरस्कारों के बीच शेयर भी किया जाएगा। नासा के अनुसार, ऊपर बताई गई कैटेगरी में से प्रत्येक यानी हर एक में चार पुरस्कार होंगे और कुल कैटेगरी के विजेता को $6,000 (लगभग 4.62 लाख रुपये) की इनाम राशि भी मिलेगी। कंपनी की प्रेस रिलीज कहती है “टीम प्रत्येक कैटेगरी में कई सबमिशन भी सबमिट कर सकती हैं।”