nasa dart mission: अमेरिका की space agency नासा ने पृथ्वी को ऐस्टराइड से बचाने के मिशन में सफलता हासिल कर ली है। धरती की तरफ आने वाले ऐस्टराइड का direction और स्पीड बदलने वाला नासा का एक्सपेरिमेंट कामयाब हुआ।
इस पोस्ट में
नासा ने अपने डार्ट मिशन यानी (Double Asteroid Redirection Test) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसके साथ ही नासा ने एक नया इतिहास भी रचा है। नासा ने इस मिशन को एक Hollywood फिल्म के style में मिशन कंप्लीट दिया।
हालांकि, hollyood movie और नासा के मिशन के तरीके में थोड़ा बहुत फर्क है।लेकिन काफी समानताएं हैं । मिशन को आज तड़के सुबह 4:45 पर अंजाम दिया गया। NASA ने, 1998 में हॉलीवुड की एक साइंस फिक्शन हॉलीवुड मूवी ‘आर्मेगेडन’ को कॉपी कर इस मिशन को पूरा किया है।
नासा का यह mission एस्टेरॉयड के टुकड़े करना नहीं था। लेकिन उसकी दिशा चेंज करने को लेकर जरूर था।जैसा की हॉलीवुड मूवी में दिखाया गया था। यह एस्टेरॉयड भी पृथ्वी को भारी नुकसान पहुंचा सकता था। इसका आकार एक footbal stadium के बराबर बताया गया है।
नासा के मुताबिक, space में डिडिमोस नाम का एक asteroied है। इस एस्टेरॉयड का एक मूनलेट यानी satelite है, जिसका नाम डाइमॉरफस है। यही डाइमॉरफस नाम का एस्टेरॉयड धरती की तरफ बढ़ रहा था। नासा के अनुसार, उसका spacecraft dart mission के तहत डाइमॉरफस से टकराया है।
कभी साइकिल से टिफिन पहुंचते थे Science and fun वाले ashu sir
सरकार ने 10 यूट्यूब चैनलों के 45 वीडिओज़ को किया ब्लॉक, फेक न्यूज के जरिये फैला रहे थे उन्माद
10 महीने पहले इस dart mission को लॉन्च किया गया था। इतने दिन की लंबी यात्रा करने के बाद पृथ्वी से लगभग11.0 करोड़ किलोमीटर दूर डाइमॉरफोस से DART टकराया।
नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक, स्पेस में पृथ्वी के आसपास करीब 8 हजार near earth object हैं। इन्हें विशाल पत्थर भी कह सकते हैं। इनमें से कुछ का diametre लगभग 460 फीट से भी अधिक है।
इनमें से एक भी पत्थर अगर धरती पर गिरता है तो अमेरिका के एक राज्य को खत्म कर सकता है। अगर समुद्र में गिरता है तो अब तक का सबसे भयानक tsunami ला सकता है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अनुसार, नासा के इस mission की सफलता से तय है भविष्य में धरती की तरफ आने वाले ऐसे खतरों से निपटा जा सकता हूं। मतलब किसी astroid से पृथ्वी का विनाश नहीं हो पाएगा।