Categories: न्यूज़

Muzaffarnagar: किसान महापंचायत में आंदोलन की चेतावनी, शहरों में नहीं जाने देंगे बिजली, खंभों को उखाड़ कर फेंक देंगे..

Published by
Muzaffarnagar

Muzaffarnagar: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बालियान खाप द्वारा किसान मजदूर महापंचायत का शनिवार को आयोजन किया गया, इस ऐतिहासिक महापंचायत में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत के साथ दर्जनों खाप चौधरी अपने थाम्बेदारो के साथ मंच पर मौजूद रहे, वही बालियान खाप महापंचायत में सभी खाप चौधरियों ने एकजुट होकर जल जंगल व जमीन को बचाने के लिए जल्द ही सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया।

वही बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी मंच से बोलते हुए भूमि अधिग्रहण और बिजली समस्या को लेकर शहरों में बिजली बंद करने के साथ-साथ गांव में लगे बिजली के खंभों को उखाड़कर फेंक देने की सरकार को चेतावनी दे दी, वही महापंचायत में पहुंचे  किसान नेता राकेश टिकैत ने देश में बड़ा आंदोलन करने के लिए भी अगले साल ऐलान कर दिया।

Muzaffarnagar

बड़ा आंदोलन करने का आह्वान

दरअसल आपको बता दें पश्चिमी यूपी के Muzaffarnagar जनपद के कस्बा शाहपुर के गांव काकड़ा के कन्या इंटर कॉलेज में बालियान खाप द्वारा आयोजित किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया, जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई खापों के दर्जनों खाप चौधरी अपने थाम्बेदारो के साथ इस ऐतिहासिक महापंचायत में पहुंचे।जहां सभी खाप चौधरियों ने मंच पर एक एकजुटता बनाते हुए जल्द ही सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का आह्वान किया।आपको बता दें

ऐतिहासिक बालियान खाप की बड़ी महापंचायत में मजदूर किसानों की भारी भीड़ का जत्था पंचायत में मौजूद रहा, इसी दौरान इस महापंचायत के आयोजक बालियान खाप के चौधरी बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है, जहाँ उन्होंने भूमि अधिग्रहण और बिजली समस्या को लेकर यूपी सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मैं ज्यादा बड़ी बात नहीं कहता शहरों में बिजली नहीं जाने देंगे। हमारे खेतों में बिजली के खंभे हैं हम इन्हें उखाड़ कर फेंक देंगे। अगर किसान दुखी करा तो हम इन्हें इस तरह से दुखी कर देंगे।

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

Sidhu Moose Wala की आखिरी पोस्ट हुई वायरल,कहा – मुझे गलत मत समझो..

वही नरेश टिकैत ने गोली खाने के लिए तैयार है भाई बालियान खाप से शहीदी जत्था तैयार हो जाओ। सरकारों ने कह रखा की किसान यूनियन और खाप चौधरियो की नहीं सुनी जाने की। यहां के डीएम एसडीएम कोई नहीं सुन रहे हमारी बात।

Muzaffarnagar


किसान नेता राकेश टिकैत भी रहे मौजूद

बहराल Muzaffarnagar रविवार को जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए बालियान खाप की बड़ी महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे।जिन्होंने देश में अगले साल बड़ा किसान आंदोलन करने की मीडिया के सामने घोषणा कर दी। अगर राकेश टिकैत की मानें तो जब जब सरकारें किसान संगठन की नहीं सुनती तो खाप पंचायतें अपना निर्णय लेती है, आज पंचायत में यह निर्णय लिया गया है जो सरकार बात नहीं माननी गलत पॉलिसी ला रही है उसका पूर्ण रूप से खाप पंचायत विरोध करती है,

चाहे बिजली की बात हो चाहे गन्ने का भुगतान ना होने की बात हो और खाप चौधरी हमेशा यह सामाजिक काम में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं, और भारतीय किसान यूनियन का बैकअप भी खाप पंचायतें है, दिल्ली किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत ने बोलते हुए कहा कि सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया आने वाले वक्त में अगले साल किसान बड़ा आंदोलन करेगा।

Recent Posts