The Kashmir File: आपको मालूम है, कि इस समय कश्मीर फाइल्स मूवी ट्रेंडिंग में है। जिसमें कश्मीरी पंडितों के विस्थापन व दर्द को दिखाया गया है। थिएटर से बाहर मूवी देख कर निकलने वाले दर्शकों की आंखों में आंसू थे। उनके शब्दों से अलगाववादी युवा तत्कालिक सरकार के रवैए के विरोध के स्वर निकल रहे थे। तो कश्मीर फाइल्स को लेकर एक तबका इस सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ कश्मीरी मुस्लिम बिग द कश्मीर फाइल्स के समर्थन में आ गए हैं। नरसंहार के चश्मदीद जावेद बैग ट्विटर के माध्यम से हिंदुओं के साथ हुई बर्बरता का खुलकर विरोध किया है।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कश्मीरी लेखक व सामाजिक कार्यकर्ता जावेद बैग ने अपने ट्विटर हैंडल पर कश्मीरी हिंदू महिला गिरिजा टिक्कू की तस्वीर साझा करते हुए कश्मीरी पंडितों से माफी मांगी। जावेद बैग ने आगे लिखा कि हमारी पंडित बहन को आतंकवादियों ने जिंदा काट डाला था। जो कि मैं बयां नहीं कर सकता।
मुझे दुख है, कश्मीरी पंडितों का नरसंहार आजादी के नाम पर हुआ था। कश्मीर फाइल्स में हकीकत दिखाई गई है। मैं हाथ जोड़कर पंडित बिरादरी से उस अत्याचार के लिए माफी मांगता हूं। हकीकत को छुपाया व झुठलाया नहीं जा सकता।
बता दे, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया था। कि कपिल उनके मूवी को प्रमोट करने से मना कर रहे हैं। क्योंकि उनके मूवी में कोई लीड रोल नहीं है। तो वही अनुपम खेर ने कहा कि कपिल के शो से मेरे पास फोन आया था। मगर सिर में गंभीर होने के कारण फिल्म में जाने से मैंने मना कर दिया।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स हिंदी सिनेमा में मील का पत्थर साबित होगी और इसे हमेशा याद रखा जाएगा। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हमारे आधुनिक इतिहास के सबसे बड़े हिस्से को संजीदगी से प्रस्तुत किया है।
Germany से आकर 4000 जानवरों का अस्पताल चला रही ये महिला, देखिए जानवरों का ICU
मिलिए एक नेक दिल औरत से, ‘1 रुपया’ मुहीम से बदल दी हजारों बच्चों की जिन्दगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। क्योंकि यह समाज की स्थिति को दर्शाती हैं, तो वहीं लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई दिग्गज नेता द कश्मीर फाइल्स देखने पहुंचे।