MS Dhoni: भारत को सर्वाधिक आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी सोमवार रात अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम की जीत के बाद भी नाखुश नजर आए । सोमवार रात टाटा आईपीएल –2023 के अपने दूसरे मुकाबले में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स को भले ही 12 रन से हरा दिया हो किंतु कप्तान धोनी अपने गेंदबाजों से खफा नजर आए। उन्होंने खराब गेंदबाजी और अत्यधिक वाइड नो बॉल करने पर गेंदबाजों की क्लास लगाई है साथ ही कप्तानी छोड़ने की भी धमकी दे दी है ।
इस पोस्ट में
भारत के सर्वाधिक सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी सीएसके टीम के गेंदबाजों से निराश नजर आए । कप्तान धोनी ने मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में जीत के बाद भी गेंदबाजों के प्रदर्शन से दुखी नजर आए ।
कप्तान धोनी ने कहा– हमारी गेंदबाजी स्तरीय नहीं थी । हमें ये देखना होता है कि सामने वाली टीम क्या कर रही है ऐसे में हमें उसी अनुरूप गेंदबाजी भी करनी होती है । उन्होंने आगे कहा कि हमारे गेंदबाजों ने जरूरत से अधिक वाइड और नो बॉल फेंकी । यह सही नहीं है । उन्होंने मुस्कुराते हुए गेंदबाजों को नसीहत भी दे डाली । धोनी ने कहा कि यह मेरी आपको(गेंदबाजों को) दूसरी चेतावनी है,यदि आपने सुधार नहीं किया तो नए कप्तान के अंडर में खेलने के लिए तैयार हो जाइए।
धोनी ने चेपक की पिच को लेकर भी बयान दिया । उन्होंने कहा कि पिच ने उन्हें हैरान किया,उन्होंने सोचा था कि मैच लो स्कोरिंग होगा पर इसका उलटा हुआ । उन्होंने कहा चेपक में 5–6 साल बाद इतने दर्शकों से खचाखच भरा स्टेडियम देखना सुखद रहा ।
चुटकी बजाते ही ये मशीन कुल्हड़ बना देती है, देखिए कैसे ?
Twitter से रातों-रात गायब हुई चिड़िया, नजर आ रहा Doge Meme
सोमवार रात मैच के बाद दिए गए अपने बयान के बाद धोनी की कप्तानी को लेकर फिर से अटकलें लगाई जाने लगी हैं । आईपीएल के शुरुआती सत्र से ही सीएसके के लिए कप्तानी कर रहे धोनी ने फ्रेंचाइजी को मुंबई इंडियंस के बाद सबसे अधिक (4 बार) खिताब जीतने में मदद की है । 41 वर्षीय धोनी ने गत सत्र में भी कुछ मैचों में कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने सीएसके के लिए कप्तानी का भार संभाला था हालांकि जडेजा के चोटिल हो जाने के बाद धोनी ने फिर से कप्तानी की बागडोर संभाल ली थी ।
CSK के कप्तान MS Dhoni किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। यही वजह है कि उनके प्रशंसकों की संख्या समूचे भारत में लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में है। सोमवार रात लखनऊ टीम के खिलाफ 20 वें ओवर में बल्लेबाजी करने MS Dhoni के आते ही एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में धोनी…धोनी के बारे गूंजने लगे । धोनी के मैदान में आते ही उन्हें सपोर्ट के करने के लिए दर्शकों ने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाई। बता दें कि 20 वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे MS Dhoni ने मार्क वुड द्वारा फेंकी गई दूसरी गेंद पर डीप प्वाइंट पर जोरदार छक्का जड़कर खाता खोला।
वहीं इसकी अगली ही गेंद पर स्क्वायर लेग में उन्होंने फिर से एक गगनचुंबी सिक्स जड़कर समूचे स्टेडियम में दर्शकों को खुश कर दिया । हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर सिक्स मारने के चक्कर में वह आउट हो गए । 41 वर्षीय धोनी के बैक टू बैक छक्के मैच के विशेष आकर्षण रहे । बता दें कि इन्ही छक्कों की मदद से धोनी आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं । वह ये कारनामा करने वाले 5 वें भारतीय जबकि ओवर ऑल सातवें खिलाड़ी बन गए हैं । अब धोनी के 237 मैचों में 5004 रन हैं ।
लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स द्वारा टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और चेन्नई के इन फार्म ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवन कानवे ने टीम को तेज शुरुआत दी। जहां ऋतुराज ने 57 रनों की तो कांवे ने 47 रनों की तेज तर्रार पारी खेली ।
टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 217 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में के एल राहुल की जापानी वाली एलएसजी टीम दबाव में नजर आई और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी । सीएसके के लिए मोइन अली ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच भी रहे । 12 रनों से मुकाबला जीतकर सीएसके ने इस सीजन में पहली जीत दर्ज की ।