Categories: News

New Twitter Logo: Twitter से रातों-रात गायब हुई चिड़िया, नजर आ रहा Doge Meme

Published by

New Twitter Logo: एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो (Twitter Logo Changed) को बदल दिया है। अब तक इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लोगो ब्लू बर्ड (चिड़िया) थी लेकिन अब इसे बदल कर डॉग किया गया है।

टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने बीते साल ही ट्विटर को टेकओवर किया था। इसके बाद से पराग अग्रवाल को रिप्लेस करने से लेकर तमाम बदलाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी। इसी बीच अब एलोन मस्क ने ट्विटर के लोगों (Twitter Logo) के बदलाव को लेकर ट्वीट किया है।

ब्लू टिक को लेकर उठे सवाल

New Twitter Logo

सोशल मीडिया युजर्स ट्विटर (Twitter) को अपनी बात रखने का प्रभावी माध्यम मानते हैं. ट्विटर पर तमाम नेता, मंत्री, सियासी दल, सेलिब्रिटीज और शायद ही कोई बड़ी हस्ती हो जो, इस प्लेटफार्म पर एक्टिव ना हो। बीते साल ही एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद टि्वटर वेरीफिकेशन और ब्लू टिक को लेकर खाफी चर्चाएं हुई थी। सवाल उठा कि क्या ब्लू टिक ले चुके युजर्स को पेमेंट करना होगा या ब्लू टिक वेरिफिकेशन बिल्कुल ही खत्म हो जाएगा।

इन सभी के बीच मस्क में ट्विटर के लोगो (Elon Musk Replaces Twitter logo) के बदलाव को लेकर ट्वीट किया है। इसमें ट्विटर की चिड़िया (New Twitter Logo) की विदाई हो रही है और डॉग की एंट्री हो रही है।

ट्विटर का क्लासिक लोगो ब्लू बर्ड बदला “डोगे” मेमे में

New Twitter Logo

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने क्लासिक लोगो ब्लू बर्ड को “डोगे” मेमे (New Twitter Logo) में बदल दिया है। इस बाबत खुद ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने बातचीत पोस्ट करते हुए अपडेट की पुष्टि भी की है।

मस्क ने  शेयर किया 26 मार्च, 2022 का स्क्रीनशॉट

वैसे ट्वीटर के इस लोगों को देखकर यूजर्स हैरान रह गए हैं। दरअसल, ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने 26 मार्च, 2022 के एक स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया. इसमें उनके और गुमनाम एकाउंट के बीच की बातचीत हुई है जहां बर्ड लोगो को “डोजे” में बदलने की बात कही गई है। इस पोस्ट को ट्विटर पर सांझा करते हुए मस्क ने लिखा, “वादे के अनुसार।”

अब यूपी में नहीं पढ़ाया जाएगा मुगलों का इतिहास, योगी सरकार ने किया बदलाव, हटाए गए ये चैप्टर्स

ये बच्चा वायरल होना चाहता है भाई, देखिए वायरल होने के लिए क्या क्या गाता है

Doge Meme की ये छवि शीबा इनु कुत्ता की है

New Twitter Logo

कहा जा रहा है कि ट्विटर ने अपने प्रतिष्ठित ब्लू बर्ड के लोगो (New Twitter Logo) को एक लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी के लोगो को लेकर बदल दिया है। ट्विटर के लोगो में नज़र आ रहे डोगे की ये छवि एक शीबा इनु कुत्ता की है, जो पिछले कई साल से वायरल मीम्स में इस्तेमाल होता रहा है।

डॉज इमेज (New Twitter Logo) शिबु इनु और डॉजकॉइन ब्लॉकचेन औक क्रिप्टोकरेंसी का प्रतीक और लोगो है। साल 2013 में ये एक मजाक के तौर पर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के सामने उतारी गई है।

ट्विटर युजर्स को ऐसे मिली जानकारी

इस बात की जानकारी ट्विटर यूजर्स को उस समय हुई जब उन्होंने सोमवार की देर रात को और मंगलवार को सुबह में प्लेटफार्म पर लोगो को बदला हुआ देखा। दरअसल मंगलवार की सुबह जब भी यूजर्स ट्विटर प्लेटफार्म पर लॉगइन किया तो तो ट्विटर के बर्ड लोगो के बजाय शिबा इनू लोगो के साथ वेलकम हुआ।

वहीं इसके साथ ही मस्क ने अमेरिकी जज से $258 बिलियन के रैकेटेयरिंग मुकदमे को खारिज करने की अपील भी की हुईं है। इस मुद्दे पर क्रिप्टोक्यूरेंसी डॉगकोइन के समर्थन के लिए पिरामिड योजना संचालित करने का आरोप भी लगाया गया।

Recent Posts