Motorola: आ गया है 200 Mega पिक्सल कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन, 125 Watt की फास्ट चार्जिंग, अगले हफ्ते में हो रहा  लॉन्च

Published by
Motorola

Motorola: 200MP camera वाला दुनिया का फर्स्ट इसी साल  यह फोन 2 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। मोटोरोला कंपनी  का यह धासू स्मार्टफोन गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग के अनुसार  फोन  की क्वालिटी में 12 जीबी  का ram और 125 Watt की चार्जिंग के साथ जल्द ही आ रहा है

Motorola 200 MP कैमरे वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन

200 मेगा पिक्सल वाले कैमरे वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन- Moto X30 Pro की लांचिंग की डेट काफी  ज्यादा नजदीक आ गई है। यह स्मार्ट फोन 2 अगस्त को लॉन्च होने की  संभावना है। कई market में इस हैंडसेट की एंट्री Moto Edge 30 Ultra के नाम से हो सकती है। लॉन्च से पहले कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर XT2241-1 है। यह 12जीबी रैम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा। गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करेगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में फोन को 1252 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3972 का स्कोर मिला है। 

मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

Motorola का यह फोन कई प्रीमियम और फ्लैगशिप फीचर्स के लॉन्च हो रहा है  इसमें  मोटराल कंपनी फोटोग्राफी के लिए 200 Mega Pixel  का जबरजस्त कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन में आने  मवाले इस कैमरा सेंसर जो है वह Samsung ISOCELL HP1 है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सेंसर से लिया गया फोटो साइज और जूमिंग में 13MB से भी ज्यादा बड़ी साइज का हो सकता है इसके साथ ही इसमें zooming पर फोटो के फटने का चांस नहीं के बराबर है

जानिए क्या है पात्रा चाल जमीन घोटाला जिसमें ED ने संजय राउत के घर रेड मार दी

12 वीं के बाद पढ़ाई नही कर पाए, और आज मोटिवेशनल स्पीकर हैं, MD Motivation Mahendra Dogney

Motorola

इसके अलावा कंपनी फोन के रियर कैमरे  में एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का भी कैमरा  भी ऑफर करने वाली है। फोन में 6.73 इंच का फुल एचडी+ P-OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन वाला होगा। डिस्प्ले की खास बात होगी कि यह 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट

Motorola X30 PRO 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256 GB तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें मिलने वाली बैटरी 4500mAh की है, जो 125 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12  पर बेस्ड MyUI 4.0 पर काम करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। बताते चलें कि कंपनी इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च करने वाली है।

भारत एक नई सोच द्वारा प्रकाशित

Recent Posts