देश

यातायात अधिनियम: इतने भारी भारी चलान कटे की आप सुनकर रह जायेगे दंग,

Published by

दोस्तो आप सभी अब तक मोटर वाहिकल एक्ट के बारे में जान ही गए होंगे और चलान की बड़ी रकम से भी भाली भती परिचित हो गए होगे ,ये एक ऐसी समस्या है उसका समाधान भी यही बता सकती है और कोई नहीं,गरीबों कि जान निकालने वाली ये समस्या 1सितंबर से लागू हुई है इसने उन सभी लोगों की कान को पड़कर कर सीधा कर दिया है जो यातयात नियमो को नहीं मानते थे, कुछ ऐसे भी है जो आज भी आपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है उन पर ये नियम सख्ती से लागू हो रहा है ,चलन की राशि इतनी बड़ा दी गई है कि लोग भागने के चक्कर में ट्रफिफ पुलिस के ऊपर से ही निकल रहा है तो कोई पीछे होकर नौ दो इयारह हो जा रहा है,इस समस्या से कोई बच नहीं पा रहा है चाहे मंत्री हो, विधायक हो , अधिकारी हो ,पुलिस हो चाहे कोई भी आपना अोदा बता कर बच नहीं सकता बल्कि उस पर तो दुगना चलना काटने की बात कही गई है,भईया ये वो बीमारी है जिस से कोई नहीं बचा पा रहा जो बच रहा है वो कब तक खैर मनाएगा वो भी जल्दी ही धर लिया जायेगा,अब आप तो बताते है अभी तक का सबसे ज्यादा बड़ा वाला चलना है ,1लाख 41हजार 700 ,राजस्थान के विकानेरी का ट्रक मालिक था,इतना ही नहीं दिल्ली में 12सितंबर को 2लाख500 का भी चलान कटा,दिनों ट्रक मालिकों ने दिल्ली के रोहणी कोर्ट में चलन की पूरी रकम का भुगतान भी किया ,तो भईया अगर इस समस्या से बचना है तो जल्दी ही गडी के सारे कागज सही करे और यातयात नियम का पालन करे,खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरो को भी रखे,

जन हित में जारी

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts