Categories: News

Indore: कलयुगी मां की करतूत, महज 15 दिन के नवजात को 5.50 लाख में बेच मां ने खरीदे टीवी-फ्रीज-कूलर

Published by
Indore

Indore News: यह शर्मसार कर देने वाली घटना इंदौर की है। यहां सिर्फ 15 दिन के नवजात को 5.50 लाख रुपये में देवास के एक दंपती को बेच दिया गया था। वहीं कमीशन काटने के बाद बेरहम दलालों ने बच्चे के मां-बाप को आधे पैसे थमा दिए. इसके बाद इस दंपती ने पैसों से फ्रीज, कूलर, वॉशिंग मशीन, टीवी, और मोटरसाइकिल सहित कीमती सामान खरीदा।

दुनिया में मां ही एक ऐसी हस्ती है, जो अपने बच्चे को दुनिया से 9 महीने से लेकर उम्र भर ज्यादा जानती है। क्योंकि इतने समय तक मां के गर्भ में पलने के बाद बच्चा संसार में कदम रखता है। लेकिन इस घोर कलयुग में एक कलयुगी मां ने शक और पैसे के लालच में अपनी ममता को भी किनारे रख दिया। लालच में अंधी हुइ इस मां ने अपने ही 15 दिन के मासूम को पांच लाख में बेच दिया। इसके बाद मिले रुपयों से सुख सुविधा का सामान फ्रीज, वॉशिंग मशीन, कूलर, और टीवी खरीद लिया।

बच्चे के पिता के बारे में शक होने पर बेच दिया बच्चा

मध्य प्रदेश के Indore शहर स्थित हीरा नगर थाना इलाके यह शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इस इलाके में गौरी नगर इलाके में किराए से रहने वाले अंतरसिंह उर्फ विशाल और शायना बी ने दूसरी शादी की थी। अंतरसिंह उर्फ विशाल मजदूरी करता है और पत्नी शायना सामान्य गृहणी है। महिला गर्भवती होने पर उसे शक हुआ कि यह बच्चा उसका नहीं है बल्कि पहले पति का है। उस बाद गर्भ में पल रही मासूम सी जान को बेचने का निर्णय किया गया।

मकान मालिक ने की मदद

इस काम के लिए मकान मालकिन नेहा सूर्यवंशी की मदद ली गई थी। उस बाद भागीरथपुरा की रहने वाली दलाल पूजा वर्मा, नेहा वर्मा और नीलम वर्मा की सहायता से बच्चे का सौदा देवास जिले की लीना नामक महिला से कर दिया गया। डिलीवरी के सिर्फ 15 दिन बाद ही तय सौदे के अनुसार प्रसूता ने अपने कोख से जन्मे नवजात शिशु को महिला दलालों के माध्यम से खरीददार महिला को दे दिया।
 


पैसे से खरीदा सामान

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए हीरानगर थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि देवास की लीना से 5.50 लाख रुपये में बच्चे का सौदा किया था। सभी ने अपने अपने हिस्से का कमीशन काटा लिया और सिर्फ 2 लाख 70 हजार रुपए ही नवजात बच्चे के मां बाप को दिए। इसके बाद मासूम से बच्चे को बेचने वाले दंपती ने उन पैसों से कूलर, टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रीज और मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान खरीद लिया।

ये हैं रैपर चाय वाला, गजब रैप करते हैं, यहां चाय के साथ रैप फ्री में सुनने के मिलेगा

Air India के 3000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता ! Air India का होगा कायाकल्प !

Indore पुलिस ने गिरफ्तार किया दलाल महिलाओं को

Indore

एक समाजसेवी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच की थी और सक्रियता दिखाते हुए बच्चे को सकुशल बरामद किया। इस मामले में बच्चे के मां बाप सहित 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मासूम की मां शायना बी, दलाल नेहा सूर्यवंशी (सुखलिया), नीलम वर्मा (रेडवाल कॉलोनी, भागीरथ पुरा), पूजा वर्मा (रुस्तम का बगीचा), नेहा वर्मा (रुस्तम का बगीचा) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है, जबकि बच्चे का पिता अंतर सिंह समेत अन्य एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है।

Recent Posts