Most Expensive Bikes: भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के युवाओं को वाहनों में सबसे ज्यादा कुछ लुभाता है तो वो हैं बाइक्स। बाइक्स का क्रेज लोगों में कितना है यह बताने की जरूरत नहीं। इतना ही नहीं रोजमर्रा के उपयोग के लिए भी आजकल सबसे अधिक बाइक्स का ही उपयोग किया जाता है । पर इसके अलावा कहते हैं न कि शौक भी कोई चीज होती है जिसकी वजह से किसी भी चीज के प्रीमियम मॉडल्स कम्पनियां बनाने लगती हैं ।
यही बात बाइक्स में भी लागू होती है जहां आज की दुनिया में एक से एक प्रीमियम बाइक्स मौजूद हैं जिन्हें देखते ही हर किसी का मन ललचा जाता है पर ये प्रीमियम बाइक्स हर किसी की पहुंच में नहीं होती । कुछ ऐसी ही बाइक्स की हम आज बात कर रहे हैं जो कि दुनियाभर में सबसे महंगी बाइक्स के रूप में जानी जाती हैं । इन बाइक्स में सोने,हीरे से लेकर अन्य प्रीमियम मटेरियल लगाया जाता है । चलिए जानते हैं-
इस पोस्ट में
दुनिया भर में अगर सबसे महंगी बाइक का नाम लिया जाएगा तो उसमें पहला नम्बर मेडुसा(Medusa) का आएगा । इस बाइक को Tarhan Telli (टीटी) कस्टम चोपर्स ने बनाया है । यदि आप इसे दूर से देखेंगे तो यह एक धूल,कीचड़ से सनी हुई बाइक दिखेगी और आप इसे देखकर शायद ही यकीन कर पाएं कि यह दुनिया की सबसे महंगी बाइक है । बता दें कि मेडुसा की कीमत 1 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है ।
यदि भारतीय करेंसी में बात करें तो टीटी कस्टम चोपर्स की यह बाइक करीब 8 करोड़ 27 लाख रुपये की है । बता दें कि इस बाइक का ज्यादातर हिस्सा सोने(Gold) का बना हुआ है । इस बाइक का नाम प्राचीन ग्रीक कथाओं के राक्षस मेडुसा के नाम पर रखा गया है। इस बाइक की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें पावर ट्रेन के रूप में 1.8 लीटर V-Twin इंजन दिया गया है जो कि 125 hp की पावर जनरेट करता है । इसके अलावा इस बाइक में 6 स्पीड- गियरबॉक्स भी है ।
दुनिया के मशहूर कलाकार जैक आर्मस्ट्रांग द्वारा डिजाइन की गई कॉस्मिक स्टारशिप हार्ले डेविडसन बाइक दुनिया की चुनिंदा प्रीमियम बाइक्स में से एक है । जैक आर्मस्ट्रांग द्वारा इस बाइक को विशेष तरीके से डिजाइन किया गया है । उन्होंने इस बाइक की बॉडी में जो डिजाइन बनाई है उसे कॉस्मिक एक्स्टेंशियलिज्म कहा जाता है । यही वजह है कि इस बाइक का नाम कॉस्मिक स्टारशिप रखा गया है । इस प्रीमियम बाइक की कीमत भी लगभग 1 मिलियन डॉलर( करीब 8.25 करोड़ रुपये) है और सामान्य आदमी इसे नहीं खरीद सकता । आपको बता दें कि इस बाइक को खरीदने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति A-लिस्ट का स्टार हो ।
विश्वप्रसिद्ध कस्टमाइजर डेनिश मोटरबाइक द्वारा डिजाइन की गई गोल्डफिंगर दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स में से एक मानी जाती है । इस बाइक में सोने की परत का लेप और डायमंड के फ्रेम का उपयोग किया गया है । वहीं स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1807 का high power ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 3200 rpm पर 90 hp की पावर उत्पन्न करता है । वहीं कीमत की बात करें तो यह प्रीमियम बाइक भी करोड़ों में बिकती है । बता दें कि इसकी कीमत करीब 8 लाख 50 हजार डॉलर(करीब 7.03 करोड़) है ।
Mulayam Singh Yadav को अंतिम विदाई देने 600 किमी दूर अपने घर से भाग गया था ये बच्चा
हर रंग में है कुछ खास, जानिए भारत में किस रंग की नम्बर प्लेट किसे मिलती है
E95 बाइक गुजरे जमाने की प्रीमियम बाइक्स में से एक है । 60 के दशक में बनाई गई यह बाइक अत्यंत दुर्लभ है । AJS यानी ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी जो कि विंटेज बाइक्स को बनाने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने इस 60 के दशक की इस बाइक को अपडेट कर फिर से बिक्री के लिए पेश किया । इस बाइक की कीमत करीब 6 लाख 75 हजार डॉलर यानी करीब 5.59 करोड़ रुपये है । बता दें कि इस बाइक में 500 cc का इंजन लगा है । खास बात ये है कि पूरी दुनिया मे इस बाइक की सिर्फ 4 यूनिट्स ही हैं ।
Most Expensive Bikes, यामाहा की रोड स्टार Nhemesis दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स में शुमार की जाती है । यह एक 2.5 मीटर क्रूजर बाइक है । इसे बीएमएस चोपर्स ने कस्टमाइज किया है । बता दें कि इस बाइक में भी गोल्ड प्लेटिंग लगे हैं । इस बाइक की कीमत करीब 5 लाख डॉलर यानी करीब 4.14 करोड़ रुपये है ।