Most Expensive Bike: क्या आप भी महंगी मोटरसाइकिलों के शौक रखते हैं या फिर आप दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं। तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि दुनिया की कौन सी 5 महंगी बाइक हैं जिनकी कीमत इतनी है कि आप इतने पैसों में कई कार खरीद लेंगे।
विश्व भर में मोटरसाइकिलों के दीवानों की कोई कमी नहीं है।विश्व का हर जवान यही चाहता है कि उसके पास एक स्पेशल और फर्राटे भरने वाली बाइक हो।यही वजह है कि महंगी से महंगी बाइक खरीदने से पहले इनके दीवाने जरा भी नहीं सोचते। यह सुपर फास्ट बाइक इतनी महंगी है कि इनकी कीमत में कई सारी कार आप खरीद सकते हैं ।आज हम इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन बाइक की कीमतों (Most Expensive Bike) के बारे में जो अब तक के विश्व की सबसे महंगी मोटरसाइकिलों की सूची में उपलब्ध है।
इस पोस्ट में
कावासाकी कंपनी की बाइक और मोटरसाइकिल अपनी रफ्तार के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। कावासाकी निंजा h2r के इंजन और पावर की बात करें तो कावासाकी ने इस मोटरसाइकिल में 998cc का इनलाइन 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 14000 आरपीएम पर 305.7 की मैक्सिमम पावर और 12500 आरपीएम पर 165 नैनोमीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
इसके अलावा बाइक में दिए गए सुपरचार्जर के इस्तेमाल से इस बाइक की पावर को 32. 8 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है। कावासाकी कंपनी के इस मोटरसाइकिल के इंजन को 6-speed गियर बॉक्स के साथ लाया गया है। निंजा h2r के साथ स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर को भी सम्मिलित किया गया है।
कीमत- 64 लाख रुपये
स्टाइलिश और लग्जरी दोपहिया निर्माता करने वाली कंपनी Bimota की Tesi H2 भी विश्व की सबसे महंगी बाइकों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इस बाइक में भी 998cc का इंजन दिया गया है। Bimota कंपनी की बाइक का अधिकतर इस्तेमाल रेसिंग ट्रैक पर होता है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी सुपरफास्ट होगी।
बाइक के दीवानों के दिलों में हार्ले डेविडसन की बाइकों के लिए एक खास जगह होती है।हार्ले डेविडसन की यह मोटरसाइकिल भी दुनिया की बेहतरीन और सबसे महंगी मोटरसाइकिलों की फेहरिस्त में शामिल है। बाइक लवर्स को इसे खरीदने के लिए 45 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस बाइक को शक्ति प्रदान करने के लिए इसमें 1923 सीसी का एक दमदार इंजन लगा हुआ है जो अपने टॉप स्पीड को बहुत कम समय में प्राप्त करने में सक्षम है।
दुनिया की महंगी बाइकों में शुमार MV Augusta Rush 1000 अपने बेहतरीन डिजाइन और लुक के लिए मशहूर है। यह गाड़ी 998cc जैसे दमदार इंजन से लैस हैMV Augusta Rush 1000 एक लग्जरी मोटरसाइकिल है जिसकी कीमत बाजार में 35 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है।
इस आदमी के अंदर घुस गई है औरत की आत्मा, अरे ! कैसा बरताव कर रहा है 🤣🤣🤣
बेंगलुरु में किसान नेता Rakesh Tikait पर स्याही फेंककर मुंह किया गया काला,जमकर हुई मारपीट
कीमत-40 लाख रुपये
इटालियन कंपनी की बाइक के कलेक्शन युवाओं के दिलों में एक आज पैदा कर देती है ।डुकाटी नामक गाड़ी इसी कंपनी की पेशकश है ।विश्व की सबसे महंगी बाइकों में पांचवे नंबर पर स्थितDucati Panigale VE SP2 है ।यह बाइक अपनी टॉप स्पीड और गतिमान पिकअप के लिए प्रसिद्ध है। इस लग्जरी मोटरसाइकिल की प्राइस 40 लाख रुपये “भारतीय मुद्रा “के आसपास है।