Categories: न्यूज़

Nupur Sharma कांड में भी उजागर हुआ था मोहम्मद जुबैर का नाम, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता ने बताया था ‘विलेन’

Published by

Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में आईं नूपुर शर्मा ने भी मोहम्मद जुबैर पर कई संगीन आरोप लगाए थे। नूपुर ने अपने बयान में कहा था कि जुबैर ने ही उनकी बात को गलत तरीके से लोगों के सामने पेश किया।

Nupur Sharma

दिल्ली पुलिस ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर यूनिट की तरफ से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद जुबैर फैक्ट चेक करने वाली न्यूज वेबसाइट के संचालक हैं और सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। हाल ही में नूपुर शर्मा के चर्चित केस में भी मोहम्मद जुबैर का नाम चर्चा में आया था। पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर विश्वभर में मुसलमानों के आक्रोश की वजह बनीं नूपुर ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। 

Nupur Sharma ने कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ तो इसके ज़िम्मेदार ज़ुबैर होंगे

Nupur Sharma

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता Nupur Sharmaर्मा ने एक टीवी डिबेट शो में मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके विरोध में देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई तो कई इस्लामिक देशों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। भाजपा से निलंबित नूपुर ने अपने बयान पर विवाद के लिए मोहम्मद जुबैर को ज़िम्मेदार ठहराया था। उन्होंने जुबैर पर उनके बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया और यहां तक कहा कि यदि उन्हें कुछ होता है तो मोहम्मद जुबैर ही इसके जिम्मेदार होंगे।

नूपुर शर्मा ने ट्विटर के जरिए दिल्ली पुलिस से भी उनकी शिकायत लिखवायी थी। इसके अलावा जुबैर पर कई बार खबरों की गलत और एक पक्षीय फैक्ट चेकिंग के आरोप लगाए जा चुके हैं।

अलग केस में हुई गिरफ्तारी

हालांकि, मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी का नूपुर शर्मा के केस से कोई लेना देना नहीं है। मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का गंभीर आरोप है। उन पर आईपीसी की धारा -153 (ऐसे कृत्य जिससे माहौल बिगड़ने और उपद्रव होने की आशंका हो) और धारा-295 (किसी समाज द्वारा पवित्र मानी जाने वाली वस्तु का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पूछताछ के लिए जुबैर को बुलाया गया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।

जब सब नेता संसद में थे, बेच दिया था संसद नटवरलाल कितना सातिर थे बता रहे ये बाबा

Udaipur हत्या कांड का NIA और SIT करेगी जांच, हत्यारों के तार आतंकी संगठन से जुड़े, भारी तनाव

क्या था वह पोस्ट जिसकी वजह से जुबैर को खानी पड़ी जेल की हवा

Nupur Sharma

दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट में मौजूद ड्यूटी ऑफिसर की शिकायत पर एफआईआर 20 जून को ये एफआईआर दर्ज हुई है। ड्यूटी ऑफिसर के अनूसार वो मॉनिटरिंग कर रहे थे तब उन्होंने देखा कि हनुमान भक्त जिसकी ट्विटर आईडी @balajikijai  ने मोहम्मद जुबेर का एक ट्वीट दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था जिसमे आपत्तिजनक बातें लिखी थी। जुबैर के एकाउंट से यह ट्वीट किया गया था कि 2014 से पहले हनीमून होटल और 2014 के बाद हनुमान होटल। होटल के साइन बोर्ड की फोटो भी लगाई गई थी जिसमे हनीमून होटल को हनुमान होटल फोटो में दर्शाया गया था।

भक्त @balajikijai ट्विटर आईडी ने ये शेयर करते हुए लिखा कि हनुमान जी की तुलना हनीमून शब्द करने से हिंदुओं की आस्था का अपमान किया गया है वो एक ब्रह्मचारी है। लिहाजा इसपर तुरंत एक्शन लिया जाए, इस तरह के ट्वीट समाज मे नफरत पैदा करने वाले पाए गए जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने जुबैर के खिलाफ आईपीसी 153A और 295 के तहत एफआईआर दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिए गया।

Recent Posts