80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए पंजाबी फिल्म अभिनेत्री और चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 11 की पूर्व छात्रा और हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत कर विदेश कीधरती पर देश का मान बाढाया है। संधू से पहले 21 साल पहले केवल दो भारतीयों अभिनेता सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता (2000 में) ने मिस यूनिवर्स का यह प्रतिष्ठित खिताब जीता था।
करीब 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का ताज मिला है। जैसे ही चंडीगढ़ की हरनाज संधू को इस खिताब से नवाजा गया, सोशल मीडिया पर #HarnaazSandhu ट्रेंड करने लगा। हर कोई उनको बधाई देने के लिए काफी बेचेन नजर आया। थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर हरनाज को बधाई देने वालों के बीच भरमार लग गई। ट्विटर, फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर भी हरनाज छा गईं।
प्रतियोगिता में प्रतिभा ही सबसे महत्वपूर्ण – हरनाज
इस प्रतियोगिता से पहले, 21 वर्षीय मॉडल ने कहा था कि मेरे लिए, जब किसी प्रतियोगिता में भाग लेने की बात आती है तो प्रतिभा ही सबसे महत्वपूर्ण होती है। मेकअप केवल आपकी सुंदरता को बढ़ाता है। सबसे महत्वपूर्ण आपका जुनून ही होता है।हरनाज को उनकी पूर्ववर्ती मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने रविवार की रात इजराइल के इलियट में यूनिवर्स डोम में आयोजित कार्यक्रम में ताज पहनाया था।
हरनाज ने पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका के प्रतियोगियों को हराकर जीता खिताब
हरनाज ने पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी प्रतियोगियों को हराकर यह खिताब जीता है। हरनाज के नाम टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017, मिस मैक्स इमजिर्ंग स्टार इंडिया 2018 और फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 जैसे कई पेजेंट खिताब भी हैं।उन्होंने यारा दिया पू बरन और बाई जी कुट्टंगे जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। हरनाज संधू मॉडलिंग के साथ ही तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं।