Milk Price: महामारी का परिणाम भुगत रही जनता पर महंगाई ने फिर एक बार दावा बोला दिया है। अमूल और पराग कंपनी ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी किया है। पराग कंपनी ने मंगलवार को बताया था कि उसने गोवर्धन ब्रांड मिल्क की कीमत मे 2 रुपए लीटर का बढ़ोतरी किया है।वही अमूल ने भी ₹2 प्रति लीटर का बढ़ोतरी किया है। दोनों की बढ़ी कीमतें 1 मार्च से लागू हो जाएंगी।
इस पोस्ट में
सोमवार को अमूल जानकारी दी कि कि उसने अपने कंपनी के Milk Price में ₹2 का इजाफा किया है।
ब्रांड कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अब तक गोवर्धन गोल्ड मिल्क जो ₹48 प्रति लीटर में मिलता था वह ₹50 लीटर में मिलेगा। गोवर्धन गोल्ड मिल्क के अलावा गोवर्धन टोन्ड वैराइटी का का दूध भी अब 46 के बदल 48 मे मिलेगा।
बाबा की भक्ति में कितना लीन है ये बाबा
मोटा अनाज है सेहत का खजाना जानिए कैसे
दोनों ही कंपनियों की बढ़ी कीमतें एक मार्च 2022 से लागू हो जाएंगी।
कीमतों में इजाफा को लेकर पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि “इंधन की बढ़ती कीमतें, पैकेजिंग,भाड़ा और चारा महंगा होने के चलते दूध का उत्पादन अब महंगा हो गया है। इसलिए कंपनी 3 साल बाद अपने दूध की कीमतों में इजाफा कर रही है। शाह ने आगे बताया कि “डेयरी किसानों की लागत में इजाफा होने के कारण दूध के दामों में भी इजाफा करना पड़ रहा है।”
अमूल और प्रयाग की ओर से कीमतें बढ़ाने के बाद अब अन्य दुग्ध उत्पादन कंपनियां भी दाम बढ़ा सकती हैं। अब कुछ अन्य कंपनियों के और से भी कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। मदर डेरी जैसे ब्रांड भी कीमतें बढ़ाने का फैसला कर रहे हैं।