Categories: Corona Update

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद स्वास्थ्य कर्मी दिनेश की तबीयत बिगड़ी

Published by

मुंबई में टीकाकरण करवाने बाले बीकेसी स्वास्थ्य कर्मी दिनेश की तबीयत बिगड़ी। दिनेश ने बताया कि वह पहले से ही ब्लड प्रेशर का मरीज है और सुबह से उसने नाश्ता किया था और ब्लड प्रेशर की दवाई लेना भूल गया था। तथा उसने टीका लगवाया उसके बाद उसका बीपी हाई हो गया और तबीयत खराब होने लगे तो उससे आईसी फैसिलिटी में भर्ती कराया।

Source: NDTV

आप के सबसे बड़े कोरोना सेंटर (BKC Jumbo covid centre facility)  में टीकाकरण के पश्चात 4 औरतों की मामूली तबीयत बिगड़ी इनमें से कुछ पहले से ही ब्लड प्रेशर के मरीज थे उन्हें भी बीकेसी में भर्ती कराया गया।

Share
Published by

Recent Posts