Matka Water Side Effects: गर्मियां शुरू होते ही लोग फ्रिज में पानी की बोतले रखना शुरू कर देते हैं। इसके बावजूद भी हमारे देश में कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो मटके के पानी को ही पीते हैं। अगर आपके घर में भी पीने के पानी के लिए आप मटके का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है।
इस पोस्ट में
हमारे देश में लोगों को आज भी हर चीज ऑथेंटिक ही पसंद हैं। फ्रीज का कांसेप्ट आने के बावजूद भी हमारे देश में मटके (Benefits of Matka Water) का कांसेप्ट काफी पहले से है। मिट्टी के बर्तनों में पानी रखने से वह ठंडा भी रहता है और स्वाद भी बढ़ता है। अगर आप भी पीने के पानी को मटके में स्टोर करते हैं तो आप इस वीडियो को ध्यान से देखें।
जब भी हम पीने के पानी को मटके में भरते हैं तो पानी में मिट्टी का एक सोंधापन आ जाता है। यदि आप अपने पीने के पानी को मटके में भरकर रखते हैं तो आपको बहुत ही चौकन्ना रहना पड़ सकता है वरना आपको बहुत बड़ी समस्या हो सकती है।
देखिए जब म्यूजिक टीचर मैथ्स टीचर बन जाए तो कैसे पढ़ाएगा
दरअसल सोशल मीडिया पर मटके (Matka Water Side Effects) में पानी स्टोर करने को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस इस वीडियो में मटके में पानी भरने को लेकर कौन सी सावधानी रखनी चाहिए इस बात को बताया गया है। हममें से ज्यादातर महिलाएं मटके में पानी भरकर उसे छोड़ देती है लेकिन अंदर के पानी का क्या हाल है हम उसे नहीं जांचते हैं। लेकिन यह लापरवाही आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत भी बन सकती है। अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप जरूर हैरान रह जाएंगे।
वीडियो में बताया गया कि मटके का पानी (Drink Water Kept In Matka) हमें कैसे पीना चाहिए? मटके को अच्छी तरह से धोकर हर 2 दिन में पानी भी बदल देना चाहिए। अगर हम पानी नहीं बदलते हैं या मटके को अच्छी तरह से धोया नहीं जाता हैं तो उसमें कीड़े पड़ जाते हैं। भले ही हम मटके के अंदर का पानी हैंडल से निकाले या उसे ढक कर रखें हैं लेकिन अगर पानी को बदला नहीं जाता तो कीड़े पड़ जाते हैं। इसलिए हमें मटके को हर 2 दिन में अच्छी तरह से अंदर से और बाहर से धोकर पानी को बदल देना चाहिए।
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि यह शख्स बता रहा है कि अगर दो दो दिनों के समय में मटके का पानी नहीं बदलते हैं तो कीड़े पड़ जाते हैं। इसीलिए इस शख्स ने अपील की है कि मटके के पानी को हर 2 दिन में बदलकर मटके को अच्छी तरह से धो देना चाहिए। कई लोगों ने कमेंट में लिखा है कि अक्सर वह मटके को कई दिनों तक नहीं बदलते थे लेकिन अब वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेंगे।