रुपए नहीं दिए तो मासूम से खिंचवा दिया स्ट्रक्चर Reality of Government Hospital घायल नाना को जिला अस्पताल के पुरुष सर्जिकल वार्ड में अपनी मां के साथ स्ट्रक्चर डेल्टा धकेलकर ले जाता मासूम बालक
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा की पोल खोलने वाले एक वीडियो ने स्वास्थ्य महकमे में खलबली मचा दी है ।वीडियो में दिख रहा है कि एक घायल व्यक्ति स्ट्रक्चर पर है और एक महिला मासूम बच्चे की सहायता से स्ट्रक्चर को खींच रही है। महिला का आरोप है कि वार्ड में तैनात दाई स्ट्रक्चर खींचने के लिए पैसे मांगे थे।
मामला तूल पकड़ता देख जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी अमित किशोर ने एसडीएम एवं अपर जिला अधिकारी की संयुक्त जांच कमेटी बना दी है।
बरहज थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी छेदी यादव का 3 जुलाई को हुई मारपीट पैर टूट गया था ।वह जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं ।छेदी की बेटी बिंदु अस्पताल में उनकी देखभाल कर रही है ।बिंदु का आरोप है कि पिता की पट्टी बदलवाने के लिए ड्रेसिंग रूम तक जाने को स्ट्रक्चर मांगा तो वार्ड में मौजूद दाई का काम करने वाली महिला ने ₹30 घुस मांगा, पैसे न देने पर स्ट्रक्चर खुद खींचने के लिए कहा- पैसे नहीं थे इसलिए 4 वर्षीय बेटे शिवम के साथ खुद स्ट्रक्चर खींचकर पिता को ले गई,और पट्टी बदलवाया ।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि आरोप की जांच के लिए एसडीएम / उपजिलाधिकारी की संयुक्त कमेटी बनाई है । उधर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ छोटेलाल का कहना है कि यदि किसी ने स्ट्रक्चर के लिए रिश्वत मांगी है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।