Categories: तकनिकी

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी जल्द ला रही है डिजायर का नया वैरीएंट

Published by

Maruti Suzuki: अगर आप भी नहीं नहीं मारुति खरीदने के शौकीन है और हाल फिलहाल में कोई गाड़ी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको एक बार मारुति सुजुकी द्वारा लांच की जा रही नई कार के बारे में जान लेना चाहिए, क्योंकि हो सकता है इस में आने वाले नए फीचर आप की पसंद बन जाए तो आज हम आपको मारुति सुज़ुकी द्वारा लांच किए जा रहे नए वेरिएंट के बारे में बताने वाले हैं।

कैसा होगा यह नया वैरीअंट

Maruti Suzuki

सबसे पहले आपको यह बताते हैं कि Maruti Suzuki जिस नई मारुति कार को मार्केट में लांच करने जा रही है उसका नया वैरीअंट क्यों खास है ,और यह किस रूप में होगा, तो आपको बता दें सुजुकी डिजायर का सीएनजी वैरीअंट होगी और इसका सीएनजी होना ही इसकी सबसे बड़ी खासियत होगा आज के समय में सीएनजी वाहन बहुत अधिक मात्रा में खरीदे जा रहे हैं और लोगों की पसंद बन रहे हैं ऐसे में मारुति सुजुकी द्वारा सीएनसी वैरीअंट डिजायर का मार्केट में लाना आप लोगों के लिए काफी सुविधाजनक हो सकता है।

कब तक लांच हो सकती है यह कार

Maruti Suzuki

हो सकता है सीएनजी वेरिएंट के नाम से कई लोगों ने अभी से यह विचार बना दिया हो,कि उन्हें यही कार खरीदनी है तो ऐसे सभी लोगों के लिए यह जान लेना भी बहुत जरूरी है कि यह कार मार्केट में कब आ सकती है तो आपको बता दें अभी इसके बारे में मारुति सुजुकी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है,लेकिन फिर भी यह कयास लगाया जा रहा है कि इसे अप्रैल 2022 तक लांच किया जा सकता है तो संभव है कि अप्रैल के अंत तक आप सभी को यह खबर मिल जाएगी ए मारुति कार मार्केट में आ चुकी है।

Prayagraj में जिन छात्रों को Police ने पीटा था वह किस पर भरोसा कर रहे हैं Akhilesh या yogi

 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से 2 साल बाद हटा प्रतिबंध, 27 मार्च से दोबारा शुरू होंगी सेवाएं


ऐसा होगा इंजन

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki कार के तमाम फीचर्स में उसका इंजन भी खास रोल निभाता है, अतः हम आपको इस वैरीअंट के इंजन के बारे में बता देते हैं आपको बता दें कि इस कार को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ ही 1.2 लीटर के 12 एमबीबीटी पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जो कि 71 बीएचपी की पावर और 95 एमएम तक जनरेट करने में सक्षम होगा आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह इंजन कितना धांसू और दमदार होने वाला है।

कैसा होगा लुक

कई बार लोग यह सवाल भी करते हैं कि आखिर इस नई कार का लुक कैसा होगा,और यह सवाल होना भी चाहिए तो आपको बता दें कि नई डिजायर सीएनजी का लुक पहले की कार से कुछ अलग नहीं होने वाला है इसका लुक पहले की डिजायर कार के जैसे ही होगा बस इस में अंतर सिर्फ फीचर्स का होगा और इसमें कुछ नए और लेटेस्ट फीचर्स प्रयोग किए जाएंगे जो इसे पुरानी डिजायर से अलग बनाएंगे।

कितना होगा माइलेज

लुक के बाद जो सबसे बड़ा सवाल उठता है वह कार की माइलेज पर उठता है हर कोई जानना चाहता है कि वह जिस कार्य को पसंद कर रहा है वह क्या माइलेज देने वाली है,तो आपको बता दें कि डिजायर सीएनजी आपको 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है माइलेज के संदर्भ में विस्तृत जानकारी इसकी लांचिंग के समय प्राप्त हो सकेगी।

क्या होगी कीमत

अब अगर आप अपकमिंग डिजायर सीएनजी को खरीदने का मन बना चुके हैं और इसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको उसके बारे में भी बता देते हैं, आपको बता दें कि अपकमिंग डिजायर सीएनजी को भारत में 6.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है अतः अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो आपके बैलेंस को लगभग इस सीमा तक तैयार करके रखना होगा।

Maruti Suzuki

Recent Posts