Mandir Mosque Controversy: सवा अरब से ज्यादा आबादी वाले विशाल भारत देश मे इन दिनों मन्दिर – मस्जिद विवाद सुर्खियों में बने हुए हैं । हर रोज नए नए विवाद सामने आ रहे हैं। अयोध्या से लेकर मथुरा, काशी और अन्य राज्यों में भी मन्दिर मस्जिद को लेकर विवाद आये दिन सामने आते ही रहते हैं । ऐसे में हम सबके जहन में आता होगा कि आखिर इतने बड़े देश मे मन्दिरों और मस्जिदों की संख्या कितनी हैं । यह जानने से पहले हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर इस देश मे हिन्दू ,मुसलमानों सहित अन्य धर्म के लोगों की संख्या कितनी है।
इस पोस्ट में
2011 की जनगणना के आधार पर भारत मे सबसे अधिक हिन्दू धर्म के निवासी रहते हैं । आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो भारत मे हिंदुओं की आबादी करीब 1 अरब ( 96 .62 करोड़ ) है । कई जातियों,उपजातियों में बंटे विश्व के प्राचीनतम धर्मों में से एक हिन्दू धर्म के अनुयायी भारत मे सबसे अधिक हैं । बता दें कि दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा भारत मे हिन्दू निवास करते हैं । यह कहना सच ही होगा कि भारतीय संस्कृति हिन्दू धर्म के आसपास फली-फूली है ।
भारत मे अल्पसंख्यक कहे जाने वाले मुसलमानों की संख्या इस देश मे दूसरी सबसे अधिक है । 2011 की जनगणना के अनुसार भारत मे मुस्लिमों की संख्या 17.25 करोड़ है । भारत मे आये दिन हिन्दू-मुस्लिम विवादों का सुर्खियां बनने की एक बड़ी वजह ये भी है । जहां भारत मे हिंदुओं और मुस्लिमों के अलावा अन्य धर्मों के अनुयायी बहुत कम है जिसकी वजह से अन्य धर्मों के विवाद राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बन पाते जबकि हिन्दू मुसलमानों के बीच उपजे विवाद कई दिनों तक सुर्खियों में बने रहते हैं । इसका एक कारण यह है कि हिन्दू मुसलमान इस देश की कुल जनसंख्या का करीब 90% हैं ।
भारत में निवास करने वाले अन्य धर्मों की बात करें तो हिन्दू और मुसलमानों के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी आबादी ईसाइयों की है । 2011 की जनगणना के आधार पर भारत मे ईसाइयों की संख्या 2.78 करोड़ है जबकि चौथे नम्बर पर सिख हैं जो 2 करोड़ की आबादी के साथ इस देश के निवासी हैं । पांचवे नम्बर पर बौद्ध धर्म मानने वालों की जनसंख्या है जो कि 84 लाख है जबकि छठवें नम्बर पर जैन धर्म को मानने वाले लोग आते हैं जिनकी संख्या 44 लाख है । इसके अलावा अन्य धर्मों की कुल आबादी को जोड़ें तक यह 79 लाख हैं ।
भारत जैसी विशाल आबादी वाले देश मे मंदिरों की संख्या का कोई आधिकारिक आंकड़ा तो नहीं है लेकिन कुछ रिसर्च कम्पनियों के आधार पर इसके आंकड़े जरूर हमें मिलते हैं । डाटा रिसर्च कम्पनी ट्रेवल ट्राइंगल के आंकड़ों के अनुसार भारत मे मंदिरों की संख्या 20 लाख है । जिनमे से सबसे अधिक मन्दिर तमिलनाडु में हैं । एक आंकड़े के अनुसार तमिलनाडु में मंदिरों की संख्या सबसे अधिक करीब 3 लाख है । वहीं अगर बात करें भारत के सबसे बड़े मन्दिर की तो यह दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर है । हालांकि दुनिया का सबसे बड़ा मन्दिर भारत मे नहीं है बल्कि कम्बोडिया में भगवान विष्णु का अंगकोरवाट मन्दिर है ।
किसने बोला बहुत नेता बन रहे बांध देंगे तुमको मोदी भी आएंगे तभी नहीं छोड़ेंगे
देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी मुस्लिमों की है । डाटा रिसर्च कम्पनी फाइंडिंग डाटा की एक रिपोर्ट के अनुसार देश मे मस्जिदों की संख्या करीब 7 लाख है । हालांकि रिसर्च कम्पनियों के ये आंकड़े बिल्कुल सच नहीं होते और इनमें थोड़ा बहुत अंतर भी हो सकता है । वहीं अगर बात करें दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद की तो यह भारत मे नहीं बल्कि गल्फ देश सऊदी अरब में मस्जिद-अल-हरम है जिसे मक्का भी कहते हैं ।