Categories: न्यूज़

Mandir Mosque Controversy: जानिए भारत में कितने मन्दिर और मस्जिद हैं, आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान..

Published by
Mandir Mosque Controversy

Mandir Mosque Controversy: सवा अरब से ज्यादा आबादी वाले विशाल भारत देश मे इन दिनों मन्दिर – मस्जिद विवाद सुर्खियों में बने हुए हैं । हर रोज नए नए विवाद सामने आ रहे हैं। अयोध्या से लेकर मथुरा, काशी और अन्य राज्यों में भी मन्दिर मस्जिद को लेकर विवाद आये दिन सामने आते ही रहते हैं । ऐसे में हम सबके जहन में आता होगा कि आखिर इतने बड़े देश मे मन्दिरों और मस्जिदों की संख्या कितनी हैं । यह जानने से पहले हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर इस देश मे हिन्दू ,मुसलमानों सहित अन्य धर्म के लोगों की संख्या कितनी है।

भारत में सबसे ज्यादा हिन्दू आबादी

Mandir Mosque Controversy

2011 की जनगणना के आधार पर भारत मे सबसे अधिक हिन्दू धर्म के निवासी रहते हैं । आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो भारत मे हिंदुओं की आबादी करीब 1 अरब ( 96 .62 करोड़ ) है । कई जातियों,उपजातियों में बंटे विश्व के प्राचीनतम धर्मों में से एक हिन्दू धर्म के अनुयायी भारत मे सबसे अधिक हैं । बता दें कि दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा भारत मे हिन्दू निवास करते हैं । यह कहना सच ही होगा कि भारतीय संस्कृति हिन्दू धर्म के आसपास फली-फूली है ।

हिंदुओं के बाद मुस्लिमों की आबादी दूसरे नम्बर पर

Mandir Mosque Controversy

भारत मे अल्पसंख्यक कहे जाने वाले मुसलमानों की संख्या इस देश मे दूसरी सबसे अधिक है । 2011 की जनगणना के अनुसार भारत मे मुस्लिमों की संख्या 17.25 करोड़ है । भारत मे आये दिन हिन्दू-मुस्लिम विवादों का सुर्खियां बनने की एक बड़ी वजह ये भी है । जहां भारत मे हिंदुओं और मुस्लिमों के अलावा अन्य धर्मों के अनुयायी बहुत कम है जिसकी वजह से अन्य धर्मों के विवाद राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बन पाते जबकि हिन्दू मुसलमानों के बीच उपजे विवाद कई दिनों तक सुर्खियों में बने रहते हैं । इसका एक कारण यह है कि हिन्दू मुसलमान इस देश की कुल जनसंख्या का करीब 90% हैं ।

अन्य धर्मों की जनसंख्या बेहद कम

भारत में निवास करने वाले अन्य धर्मों की बात करें तो हिन्दू और मुसलमानों के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी आबादी ईसाइयों की है । 2011 की जनगणना के आधार पर भारत मे ईसाइयों की संख्या 2.78 करोड़ है जबकि चौथे नम्बर पर सिख हैं जो 2 करोड़ की आबादी के साथ इस देश के निवासी हैं । पांचवे नम्बर पर बौद्ध धर्म मानने वालों की जनसंख्या है जो कि 84 लाख है जबकि छठवें नम्बर पर जैन धर्म को मानने वाले लोग आते हैं जिनकी संख्या 44 लाख है । इसके अलावा अन्य धर्मों की कुल आबादी को जोड़ें तक यह 79 लाख हैं ।

भारत में मंदिरों की संख्या है इतनी

Mandir Mosque Controversy

भारत जैसी विशाल आबादी वाले देश मे मंदिरों की संख्या का कोई आधिकारिक आंकड़ा तो नहीं है लेकिन कुछ रिसर्च कम्पनियों के आधार पर इसके आंकड़े जरूर हमें मिलते हैं । डाटा रिसर्च कम्पनी ट्रेवल ट्राइंगल के आंकड़ों के अनुसार भारत मे मंदिरों की संख्या 20 लाख है । जिनमे से सबसे अधिक मन्दिर तमिलनाडु में हैं । एक आंकड़े के अनुसार तमिलनाडु में मंदिरों की संख्या सबसे अधिक करीब 3 लाख है । वहीं अगर बात करें भारत के सबसे बड़े मन्दिर की तो यह दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर है । हालांकि दुनिया का सबसे बड़ा मन्दिर भारत मे नहीं है बल्कि कम्बोडिया में भगवान विष्णु का अंगकोरवाट मन्दिर है ।

Mandir Mosque Controversy

किसने बोला बहुत नेता बन रहे बांध देंगे तुमको मोदी भी आएंगे तभी नहीं छोड़ेंगे

सरकार परिवार कार्ड योजना क्या है, सरकार परिवार कार्ड के तहत यूपी के हर घर में, एक व्यक्ति को मिलेगा रोजगार, आइए जानते हैं,

मस्जिदों की संख्या भी कम नहीं

Mandir Mosque Controversy

देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी मुस्लिमों की है । डाटा रिसर्च कम्पनी फाइंडिंग डाटा की एक रिपोर्ट के अनुसार देश मे मस्जिदों की संख्या करीब 7 लाख है । हालांकि रिसर्च कम्पनियों के ये आंकड़े बिल्कुल सच नहीं होते और इनमें थोड़ा बहुत अंतर भी हो सकता है । वहीं अगर बात करें दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद की तो यह भारत मे नहीं बल्कि गल्फ देश सऊदी अरब में मस्जिद-अल-हरम है जिसे मक्का भी कहते हैं ।

Recent Posts