Man Converts his Bicycle into Momo Cart: बाजार में नहीं मिली जगह तो साइकिल को ही बनाया मोमोज स्टाल, ‘क्रिएटिविटी’ पर आफ़रीन हुए लोग

Published by
Man Converts his Bicycle into Momo Cart

Man Converts his Bicycle into Momo Cart: इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से हमें लोगों की कड़ी मेहनत, उनके संघर्ष और उनकी सफलता की कहानियां सुनने और पढ़ने को मिलती है। सोशल मीडिया ही वह माध्यम है जिसने कहीं लोगों को फर्श से उठाकर अर्श पर खड़ा कर दिया है। कई बार ऐसा होता है कि हमारी डिवाइस पर स्क्रोल करते हुए हम कुछ ऐसी कहानियों से रूबरू हो जाते हैं कि जो हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा के समान होती है।

इसी क्रम में एक युवा के समर्पण व संघर्ष की कहानी देशभर के लोगों का दिल जीत रही है। फ़ूड ब्लॉगर @foodyvishal ने इस कहानी को अपने YouTube चैनल पर शेयर किया है।

सफलता के संघर्ष की इस कहानी के अनुसार एक युवक को फरीदाबाद में स्थानीय बाजार में जगह नहीं मिली तो उसने साइकिल पर ही मोमोज बेचने का निर्णय किया।

साइकिल को ही बना लिया मोमोज स्टोल

Man Converts his Bicycle into Momo Cart

पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही इलाके के एक स्थानीय बाजार में अपना मोमोज स्टाल शुरू करने के लिए काफी समय तक संघर्ष किया। किंतु परिणाम शून्य ही रहा काफी लंबे समय तक प्रयत्न करने के बावजूद भी उसे स्थानीय मार्केट में अपना स्टॉल लगाने के लिए जगह ही नहीं मिली। किंतु लंबे प्रयास और संघर्ष के बावजूद भी जगाना मिलने पर उस व्यक्ति ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी क्रिएटिविटी दिखाई। कुछ कर दिखाने के जुनून में इस लड़के ने ऐसा अनोखा जुगाड़ किया कि अपनी साइकिल को ही अपना मोमोज स्टॉल बना लिया।

वैसे तो हम अक्सर कई स्ट्रीट वेंडरों को साइकिल पर ,इडली, वडापांव, भेल, गोल-गप्पे जैसे आदि खाद्य पदार्थ बेचते हुए देखते है, लेकिन साइकिल पर मोमोज बेचते कभी नहीं देखा। साइकिल पर स्टाल लगाकर स्टीमर में उबले हुए गर्म मोमोज बेचने की यह अनोखी तकनीक लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही है। यह शख्स अपनी साइकिल के हैंडल पर अपनी जरूरत की हर चीज साथ रखता है।

Man Converts his Bicycle into Momo Cart और कूड़ेदान का थैला भी साथ

इस शख्स की साइकिल के हैंडल के एक तरफ मसालेदार लाल मोमो चटनी और मेयोनेज़ और दूसरी तरफ मोमोज परोसने के लिए डिस्पोजेबल और प्लेटों से भरा हुआ बैग रखा हुआ है। खास बात यह कि शख्स लोगों के द्वारा इस्तेमाल की गई प्लेटों के निपटान के लिए कूड़ेदान के थैले भी साथ रखता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लोग मोमोज खाने के बाद कचरा सड़कों पर न फेंके।

इतनी कम उम्र में दिन में पानी और शाम में सब्जी क्यूँ बेच रहा ये लड़का

एनडीए (NDA) गठबंधन टूट सकती है बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी से बनाई दूरी

यहां देखिए इस शख्स की साइकिल पर मोमोज बेचने की क्रिएटिविटी

Man Converts his Bicycle into Momo Cart

Man Converts his Bicycle into Momo Cart इस न्यूज़ को लिखे जाने तक यूट्यूब पर इस शख्स के वीडियो को 270k से भी अधिक व्यूज और 17k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। फ़ूड ब्लॉगर ने वीडियो के डेस्क्रिप्शन में इस व्यक्ति के स्थान और समय का भी खुलासा किया गया है। जिसके अनुसार शख्स, सेक्टर 15, विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के सामने, फरीदाबाद समय 4:30 बजे – शाम 7:30 बजे” तक पर अपने स्वादिष्ट मोमोज बेचता है। सोशल मीडिया पर यूजेस अब इस शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पश्चिम बंगाल के इस शख्स की कहानी हमें सिखाती है कि इंसान अपने जुनून से और मनोबल व विश्वास से हर एक बाधा को पार कर सकता है।

Man Converts his Bicycle into Momo Cart

Recent Posts