Categories: न्यूज़

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Mahindra लेकर आ रही है, कीमत जानकार बेच देंगे अपनी पुरानी गाड़ी

Mahindra अक्सर ही अपने कार और कार के मॉडल्स को लेकर चर्चा में बनी रहती है। महिंद्रा का कारोबार भारत में बहुत अच्छा चलता है साथ ही इनके द्वारा बनाई गई कारों को लोग बहुत ही जायदा पसंद भी करते है। महिंद्रा भी अपने कस्टमर्स को खुश रखने के लिए हमेशा ही अपने प्रोडक्ट्स में कुछ न कुछ नया करती रहती है और यही वजह है कि महिंद्रा भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ बनाए हुए है।

अब महिंद्रा लोगो का भरोसा बनाए रहने के लिए हमेशा एक से बढ़कर एक कार लॉन्च कर रही है इसी बीच खबर आई है कि महिंद्रा सबसे सबसे सस्ती कार लेकर बाजार में उतरने वाली है। लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा की ये कार एक इलेक्ट्रिक कार होगी। तो चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से।


Mahindra Atom EV

Mahindra

Mahindra एंड महिंद्रा के इलेक्ट्रिक धड़े महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने देश की संभावित रूप से सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार “एटम” की तकनीकी जानकारी अब पूरी तरह से साझा कर दी है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द ही भारत में महिंद्रा एटम (Mahindra Atom) क्वाड्रिसाइकिल लॉन्च भी करेगा जो कि चार तरह के वेरिएंट्स में लॉन्च की जाने वाली है।



Mahindra Atom EV

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बहुत ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है और अब कंपनियों के साथ साथ ग्राहकों ने भी इन वाहनों में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है। बड़ी वाहनों के निर्माताओं के साथ बड़े और छोटे स्टार्टअप भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मार्केट में लाने लगे हैं। महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने ट्रेओ ऑटो, डिलीवरी वैन, ट्रेओ जोर , ट्रेओ टिपर वेरिएंट और ई-अल्फा मिनी टिपर के साथ एटम क्वाड्रिसाइकिल भी पेश की हैं। इलेक्ट्रिक के 3-व्हीलर के सेगमेंट में महिंद्रा का मार्केट शेयर 73.4 प्रतिशत है जिसके चलते ही इस लिस्ट में कम्पनी अभी भी पहले पायदान पर बनी हुई है।

Mahindra



लॉन्च होगी 4 वेरिएंट्स में EV



Mahindra एटम को चार तरह के वेरिएंट्स – K1, K2, K3 और K4 में लॉन्च किया जाना है, इसके पहले दो तरह के वेरिएंट्स 7.4 किलोवाट-आवर बैटरी पैक के साथ ही आएंगे, वहीं बात करे बाकी दो की तो बाकी दो के साथ 11.1 किलोवाट का बहुत ही दमदार बैटरी पैक को लगाया गया है। एटम के “के1 और के3” बेस वेरिएंट (Base Varient) हैं जिसके साथ एयर कंडिशनिंग सिस्टम नहीं दिया गया है, इसके साथ ही के2 और के4 के साथ ये फीचर को से दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द कम्पनी भारतीय मार्केट में एटम क्वाड्रिसाइकिल को लॉन्च भी करने वाली है।

Calculator से भी तेज Calculation करते हैं बिहार के ये भाई बहन, आप दंग रह जायेंगे

दूल्हे की जगह उसके दोस्त ने मना ली Honeymoon, 7 साल बाद मिला इंसाफ; जानिए क्या है पूरा मामला

Mahindra



महिंद्रा एटम क्वाड्रिसाइकिल



इलेक्ट्रिक पावर वाला महिंद्रा एटम बहुत ही क्लीन एनर्जी के साथ आरामदायक और स्मार्ट फीचर्स (smart features) से लैस है। एटम के साथ ही महिंद्रा ने मार्केट में इलेक्ट्रिक अल्फा टिपर को भी पेश कर दिया है जो कि ई-अल्फा मिनी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। ई-अल्फा मिनी टिपर को 1.5 किलोवाट बैटरी पैक को दिया गया है जो सिंगल चार्ज में इसे 80 किमी तक चलाने का रेंज भी देता है। इसकी लोडिंग (Loading) क्षमता 310 किलोग्राम है। फिलहाल महिंद्रा एटम को कमर्शियल वाहन के तौर पर ही लॉन्च किया गया है। अब इसेे निजी इस्तेमाल के लिए लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी कोई जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts