Maharani Elizabeth 2: कोहिनूर युक्त 4,500 करोड़ का ताज; 775 कमरे और 78 बाथरूम वाले पैलेस में रहती थी

Published by

Maharani Elizabeth 2: स्कॉटलैंड के ‘बाल्मोरल कैसल’ में 8 सितंबर को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने अंतिम सांस ली।लगभग 50 हजार एकड़ में फैले 1,116 करोड़ रुपए के इस भव्य महल की मालकिन थी एलिजाबेथ द्वितीय थीं।

इस रॉयल फैमिली के पास 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

Maharani Elizabeth 2 ने 6 फरवरी 1952 को अपने  पिता किंग जॉर्ज की मौत के बाद ब्रिटेन का शासन का भार संभाला। तब उनकी उम्र मात्र 25 साल थी। तब से 70 वर्ष तक उन्होंने शासन किया। वे ब्रिटेन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली पहली महिला सम्राट हैं।

Maharani Elizabeth 2

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के रॉयल फैमिली के सबसे बड़े पद पर प्रतिष्ठित राजा या रानी के नाम लगभग 28 बिलीयन डॉलर की संपत्ति है यह संपत्ति दो प्रकार की है पहला राज परिवार के सबसे बड़े द क्राउन के और दूसरा उस बड़े पद पर बैठने वाले राजा या रानी की व्यक्तिगत संपत्ति। क्राउन के नाम पर जो संपत्ति होती है वह किसी भी राजा या रानी की निजी संपत्ति नहीं होती और ना ही यह सरकारी होती है इस संपत्ति पर क्रॉउन स्टेट बोर्ड का अधिकार होता है ।

महारानी एलिजाबेथ की संपत्ति

Maharani Elizabeth 2

Maharani Elizabeth 2 के पास 4000 करोड़ की निजी संपत्ति है। एलिजाबेथ की निजी संपत्ति में उनका निवेश आर्ट कीमती पत्थर और रियल स्टेट सम्मिलित हैं सैंडसिंघम हाउस और बाल्मोरल किला भी रानी की निजी संपत्ति में शामिल है

महारानी एलिजाबेथ के ग्लैमरस और लग्जरियस लाइफ का अंदाजा इसी बात से आप लगा सकते हैं कि जिस बकिंघम पैलेस में वह लगभग 70 वर्ष तक रही उसमें 775 कमरे और 78 बाथरूम हैं। यही नहीं महारानी जो ताज अपने माथे पर धारण करती थी उसे 2900 कीमती पत्थरों से सजाया गया था। इस ताज की कीमत लगभग 45 सौ करोड़ रुपए है इसमें भारत का कोहिनूर हीरा भी जड़ा हुआ है।1849 में सिखों से हुए दूसरे युद्ध के बाद अंग्रेजों ने सिख साम्राज्य के साथ कोहिनूर हीरे पर भी कब्जा कर लिया था। बाद में लॉर्ड डलहौजी ने कोहिनूर ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया को दे दिया।

Maharani Elizabeth 2

महारानी के शौक और लग्जरियस लाइफ

महारानी एलिजाबेथ के पास कीमती पत्थरों की कीमत लगभग 1:30 हजार करोड़ रुपए है यही नहीं अलग-अलग रंग के एलिजाबेथ के पास 200 से ज्यादा हैंडबैग थे जिसे वह हमेशा अपने साथ लेकर बाहर निकलती थी एलिजाबेथ को लैंड रोवर कार बहुत पसंद थी जिसका नाम डिफेंडर था। एलिजाबेथ के पास एक शाही बग्गी भी थी 4 टन वाले वजन के इस बग्गी को 828 घोड़े खींचते थे क्वीन का कहना था कि इस बग्गी पर सफर करना थोड़ा मुश्किल भरा होता है।किसी भी देश की यात्रा के दौरान क्वीन के साथ 34 लोग होते थे। इसमें 6 सेक्रेटरीज, 8 बॉडीगार्ड्स, 2 ड्रेसर्स शामिल हैं।

बूढ़ी दादी को क्यूं Samosa बेच कर अपना घर चलाना पड़ता है

इंजीनियर ने नौकरी छोड़ लगाने लगा चाय का स्टाल और बन गया Engineer Chaiwala, आज है लाखों की आमदनी

Maharani Elizabeth 2

ब्रिटेन की इस्रायल फैमिली के कई शाही रिवाज भी मांगने की परंपरा है यह रिवाज इतने मजबूत होते हैं इन्हें तोड़ पाना किसी के लिए संभव नहीं होता इस शाही परिवार की एक परंपरा के अनुसार अगर कोई व्यक्ति किसी से प्रेम करता है तो उसे महारानी से इजाजत लेनी पड़ती है। प्रिंस हैरी के द्वारा तलाकशुदा औरत से प्यार करने पर महारानी एलिज़ाबेथ काफी नाराज हुई थी लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया

एलिजाबेथ की शाही परंपरा

वही एक और परंपरा के अनुसार किसी भी समारोह या सार्वजनिक मौकों पर कोई भी व्यक्ति महारानी या राजे से आगे नहीं चल सकता एक बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी समारोह के दौरान उसे आगे निकल गए थे जिसकी वजह से उनको आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। एक और परंपरा जो कि शाही परिवार में शामिल है वह यह है कि किसी की मौत के बाद काला ड्रेस पहनना जरूरी होता है 1952 में जब किंग जॉर्ज की मृत्यु हुई थी तो महारानी एलिजाबेथ उस समय केन्या के दौरे पर थी उस समय वह उनकी मृत्यु पर काला ड्रेस नहीं पहन पाई थी।

Maharani Elizabeth 2

तो यह थी Maharani Elizabeth 2 की जीवन से और शाही महल से जुड़ी कुछ बातें उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।

Recent Posts