मध्य प्रदेश: आज से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नमांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल

Published by

मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021-2022 की पहले तथा दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया सोमवार से यानी आज शुरू होगी। मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन प्राप्त करने के लिए जिलों में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।30 दिसंबर से स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

पहले चरण तथा दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है तथा तीसरे चरण के लिए नामांकन 6 जनवरी को बंद होगा। नामांकन पत्रों की जांच चरण एक तथा दो के लिए 21 दिसंबर तथा चरण 3 के लिए 7 जनवरी को होगा। पहले तथा दूसरे चरण के लिए उम्मीदवार वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर तथा तीसरे चरण के लिए 10 जनवरी है।

आयोग की ओर से जारी किए गए बयान

चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए एक बयान में यह बताया गया कि पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के लिए 6 जनवरी को, दूसरे चरण के लिए 28 जनवरी को तथा तीसरे चरण के लिए 16 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। पंच तथा सरपंच पदों के लिए वोटों की गिनती मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर की जाएगी।





पहले चरण के लिए 11 जनवरी को, दूसरे चरण के लिए 2 फरवरी को तथा तीसरे चरण के लिए 21 फरवरी को पंच तथा सरपंच पदों के लिए चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। ईवीएम से जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के मतों की गणना प्रखंड विकास मुख्यालय पर 10 जनवरी को प्रथम चरण के लिए, 1 फरवरी को दूसरे चरण 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतों की गणना होगी। जनपद पंचायत सदस्यों के परिणाम 22 फरवरी (सारे चरणों में) तथा जिला पंचायत सदस्यों के लिए 23 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Share
Published by

Recent Posts