Lulu Mall Lucknow: UAE के लुलु ग्रुप ने यूपी के लखनऊ (Lulu Mall Lucknow) शहर में लुलु मॉल शुरू किया है। वैसे तो आपने बहुत सारे मॉल्स देखे ही होंगे लेकिन त्योहारों में लुलु मॉल में जो भीड़ उमड़ती है वैसी भीड़ आपने शायद ही कभी देखी होगी। यही सबसे बड़ी वजह यह है कि लुलु मॉल अपने शहर में खुलने का सभी लोगों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार होता है। सिर्फ लखनऊ ही नहीं आने वाले दिनों में लुलु ग्रुप भारत के अन्य तीन शहरों में भी अपनी ब्रांच स्थापित करेगा।
यूपी का सबसे बड़ा मॉल लखनऊ (Lulu Mall Lucknow) में खुल चुका है। Lulu Mall Lucknow के लोगों को कई सालों से बेसब्री से इंतजार था। आने वाले दिनों में लुलु ग्रुप भारत के अन्य कई अन्य शहरों चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी लुलु मॉल स्थापित कर सकता है। इस बात की घोषणा खुद लुलु ग्रुप ने 26 जून को की थी। अभी तक भारत के 5 शहरों में (कोच्चि, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और लखनऊ ) में लुलु ग्रुप के मॉल्स हैं। लुलु मॉल मे ग्राहकों को भारी भरकम डिस्काउंट और ऑफर मिलते रहते हैं। यही वजह है कि लखनऊ शहर के लोग बेसब्री से इस मॉल के खुलने का इंतजार कर रहे थे।
इस पोस्ट में
हाल ही में त्रिवेंद्रम के लुलु मॉल में मिडनाइट सेल (Lulu Mall Sale) में आधी कीमत पर सामान दिया जा रहा था। लुलु बेहद सस्ता सामान देकर ढेर सारे ग्राहकों को अपना बना लेता है। अब तक भले ही यूपी में सबसे ज्यादा ग्राहक किसी भी मॉल के हों, लेकिन आने वाले कुछ ही दिनों में लुलु यूपी का सबसे बड़ा मॉल बनकर उभरने वाला है।
Lulu Mall Lucknow-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे ( नेशनल हाईवे 27) पर है। साथ ही इस Lulu Mall के लिए हाईवे के करीब में एक डेडिकेटेड सर्विस लेन भी है। सिटी सेंटर और एयरपोर्ट से Lulu Mall जाने में करीब 20 मिनट का वक्त लगता है। सुशांत गोल्ड सिटी में यह मॉल 1,85,800 स्क्वायर मीटर में बना यह लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल है। 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना यह मॉल भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है। अब तक इस कंपनी ने कोच्चि में भी सबसे बड़ा मॉल बनाया है।
सालाना 8 अरब डॉलर का टर्नओवर करने वाले लुलु ग्रुप का कारोबार सबसे अधिक संयुक्त अरब अमीरात में फैला है। UAE की राजधानी अबू धाबी में लुलु ग्रुप का हेड ऑफिस है। Lulu ग्रुप का बिजनस मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप समेत 22 देशों में फैला हुआ है। Lulu ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार मुहैया किया है।
लुलु ग्रुप का हेड ऑफिस तो अबू धाबी में है, लेकिन आपको जानकर बड़ी ही हैरानी होगी कि एक हिंदुस्तानी यूसुफ अली इस दिग्गज कंपनी के मालिक है। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस. ए. यूसुफ अली (M. A. Yusuff Ali), केरल के त्रिशूर जिले के नाट्टिका के रहने वाले हैं।
15 नवंबर 1955 को जन्में एस. ए. यूसुफ अली (M. A. Yusuff Ali) की 3 बेटियां हैं। परिवार के साथ अबू धाबी में रहने वाले एस. ए. यूसुफ अली (M. A. Yusuff Ali) हर गुजरते दिन के साथ अपना बिजनस बढ़ा रहे हैं और लखनऊ का लुलु मॉल भी उसी का एक हिस्सा है। वह 1973 में अबू धाबी जाने वाले युसुफ ने यूएई की ही नागरिकता हासिल कर ली हैं।
आखिर आंख पर PAD क्यूं बांधती है ये लड़की
Kanpur में बहन का नहाते हुए वीडियो बनाने वाले की भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
फोर्ब्स मिडिल ईस्ट ने अरब वर्ल्ड 2018 में एस. ए. यूसुफ अली (M. A. Yusuff Ali) को टॉप-100 भारतीय बिजनसमैन में पहली रैंक दी थी। करनचिरा के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद उन्होंने बिजनस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1973 में अबू धाबी अपने चाचा के पास चले गए। 1990 के दशक में उन्होंने अपना पहला हाइपरमार्केट शुरू किया था।
यूसुफ अली एक बड़े बिजनसमैन होने के साथ ही बड़े दिव वाले शख्स हैं। कुछ सालों पहले गुजरात के भूकंप से लेकर सुनामी और बाढ़ में उन्होंने बहुत सारा डोनेशन दिया था। अगस्त 2018 में केरल बाढ़ में पीड़ितों के लिए उन्होंने करीब 9.5 करोड़ रुपयों की मदद की थी। इसके अलावा यूसुफ अली देश के बाकी हिस्सों में भी पैसे दान देते रहते हैं।