laser light: अब उड़ते हुए प्लेन पर लेजर लाइट फ़्लैश करना आपको भारी पड़ सकता है । लेजर लाइट से विमान के क्रैश होने की संभावनाओं के चलते सरकार इसके खिलाफ कानून बनाने जा रही है । अब कोई भी व्यक्ति यदि विमान को लेजर लाइट से बाधित करने की सोच रहा है तो उसे सचेत हो जाना चाहिए ।
बता दें कि सरकार अब इसके कठोर कानून ला रही है जिसके अंतर्गत ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और दोषी व्यक्ति को इसके लिए जेल भी हो सकती है । बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय( मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन) ने भारत के किसी भी एअरपोर्ट के आसपास लेजर लाइट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है , साथ ही लेजर लाइट फ़्लैश करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्यवाही का प्रस्ताव किया है ।
इस पोस्ट में
भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 6 जुलाई को एक अधिसूचना जारी कर विमान नियम,1937 में संशोधन की मांग की है । इस प्रस्ताव में इस बात का अनुमोदन किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति एयरपोर्ट वाले क्षेत्र में लेजर लाइट फ़्लैश करता पाया जाता है तो उस व्यक्ति की पहचान करके सबसे पहले उसे केंद्र सरकार के एक अधिकारी द्वारा नोटिस दिया जाएगा । यदि laser light फ़्लैश करने वाला व्यक्ति नोटिस देने के 24 घण्टे के भीतर laser light बन्द नहीं करता है तो केंद्र सरकार को न सिर्फ लेजर लाइट बन्द करने का अधिकार होगा
बल्कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का भी अधिकार होगा । इसके लिए सरकार द्वारा दोषी व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में सम्बंधित पुलिस स्टेशन में शिकायत करने का भी अधिकार होगा । इसके लिए विमानन मंत्रालय ने आम जनता और हितधारकों से विमान अधिनियम1937 में प्रस्तावित संशोधन पर अपने सुझाव 6 अगस्त तक दे सकते हैं ।
आँख पर पट्टी बांधकर भी कैसे चला रही है साइकिल, ये लड़की
इस सरकारी वेबसाइट पर मिल रहा है अमेजन और फ्लिपकार्ट से सस्ता सामान, हो रही दनादन खरीदारी..
बता दें कि उड़ते हुए या फिर लैंडिंग कर रहे विमान में laser light फ़्लैश करने की शिकायतें आ चुकी हैं । विमानन मंत्रालय के सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल बंगाल में दुर्गा पूजा के समय कई पायलट्स ने इस बात की शिकायत की थी । पायलट्स ने कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों से इस बात की शिकायत की थी कि जब वह विमान की लैंडिंग करा रहे थे तब लेजर लाइट्स की वजह से उनका ध्यान भटक रहा था ।
इसी तरह की एक शिकायत साल 2017 में इंडिगो के पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे के हवाई यातायात नियंत्रक से की थी । उक्त शिकायतों के आधार पर विमान मंत्रालय गम्भीर हुआ है और अब हवाई अड्डे क्षेत्र के आसपास लेजर लाइट चमकाने के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है ।
बता दें लेजर लाइट सामान्य लाइट्स नहीं होतीं । इनका फोकस दूर तक जाता है । ऐसे में हवाई अड्डे क्षेत्र में जहां विमान आते जाते रहते हैं वहां लेजर लाइट्स चमकाना कई जिंदगियों से खेलने जैसा है । लेजर लाइट का प्रकाश पड़ने से आंखे चौंधिया जाती हैं ऐसे में विमान के पायलट जो कि विमान को सुरक्षित नीचे उतार रहे होते हैं उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है और उनका ध्यान भटकता है ।
ऐसी स्थिति में विमान क्रैश भी हो सकता है। बता दें कि आजकल शादी ब्याह, पार्टी से लेकर अन्य उत्सवों में लेजर लाइट्स का उपयोग आम हो गया है ऐसे में इनका हवाई अड्डे क्षेत्र के आसपास उपयोग खतरनाक साबित हो सकता है । इसीलिए सरकार इसके खिलाफ कानून बनाकर इसे रोकने की तैयारी कर रही है ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके और सम्भावित खतरे को टाला जा सके ।