Lalait Modi-Sushmita Sen Dating:  ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने कर ली शादी, ट्विटर पर तस्वीरों ने मचा दिया तहलका

Published by

Sushmita Sen: गुरुवार शाम करीब 6 बजे IPL के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने ट्वीटर पर अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का ऐलान किया था। ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को बेटर हाफ बताते हुए ट्वीट किया था। मीडिया खबरों के अनुसार पहले ट्वीट के करीब आधे घंटे बाद ही उन्होंने सफाई में दूसरा ट्वीट भी किया है। स्पीड में लिखा है कि,- स्पष्ट कर दूं कि अभी शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जल्द शादी भी होगी।

ललित मोदी ने ट्विटर पर टैग किया सुष्मिता का इंस्टाग्राम अकाउंट
अपने पहले ट्वीट में ललित मोदी ने सुष्मिता का इंस्टाग्राम अकाउंट @sushmitasen47 टैग किया है।

Sushmita Sen

इंस्टाग्राम पर ललित मोदी ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल डाली है। इस फोटो में  वह सुष्मिता सेन के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में समंदर नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा है- फाइनली नए जीवन की शुरुआत हुई, पार्टनर इन क्राइम, ‘माई लव’ सुष्मिता के संग। ललित मोदी ने इस ट्वीट के साथ ही सुष्मिता के इंस्टा अकाउंट को भी टैग किया था।

ललित मोदी का ट्वीट जिससे शुरू हुई थी शादी की चर्चा

Sushmita Sen

सफाई में किया दूसरा ट्वीट

Sushmita Sen

ट्वीटमोदी के इस ट्वीट के बाद मीडिया में यह खबर आग की तरह फैल गई। इस ट्वीट के करीब आधे घंटे बाद ललित मोदी ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि, , “स्पष्ट कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं मगर जल्द ही शादी भी कर लेंगे।

Sushmita Sen ने शादी पर किया था कमेंट

Sushmita Sen

Sushmita Sen सेन कई लोगों के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं, लेकिन शादी नहीं की थी। शादी ना करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं 3 बार शादी करने के बेहद भी करीब थी, लेकिन भगवान ने मुझे बचा लिया। पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता की उम्र 47 साल  है।

Sushmita Sen ने रोहमन शॉल को ढाई साल तक डेट किया

Sushmita Sen का रोहमन शॉल के साथ दिसंबर 2021 में ही ब्रेकअप हुआ है। दोनों ने करीब ढाई साल तक लिव-इन में रहे।  रोहमन सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं। सुष्मिता सेन जहां 47 साल की हैं तो वहीं, रोहमन 32 साल के हैं।

रोहमन के अलावा इन हस्तियों से सुष्मिता का रहा अफेयर

विक्रम भट्ट: मिस यूनिवर्स बनने के बाद सबसे पहले सुष्मिता का नाम विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था।कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
रणदीप हुड्डा: रणदीप हुड्डा भी कभी सुष्मिता के बेहद करीबी थे।
वसीम अकरम: 2013 के दौरान सुष्मिता के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में थीं।
ऋतिक भसीन: 2015 में, सुष्मिता मुंबई के एक रेस्त्रां मालिक ऋतिक भसीन के साथ सुष्मिता के अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में थीं।
मुद्दसर अजीज: डायरेक्टर मुद्दसर अजीज और सुष्मिता सेन का अफेयर भी टॉक ऑफ़ द टाउन बना था।

ललित 12 साल पहले देश छोड़कर भागे

Sushmita Sen

ललित मोदी ने ही IPL की शुरूआत की थी।  ललित 2005 से 2010 तक ‌BCCI के वाइस प्रेसिडेंट और 2008 से 2010 तक IPL के चेयरमैन और कमिश्नर रहे थे। ललित को 2010 में धांधली के आरोप में IPL कमिश्नर के पद और BCCI से भी सस्पेंड कर दिया गया था। उस बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद 2010 में ललित मोदी देश से फरार हुए थे।

IPL कॉन्ट्रोवर्सी में BCCI ने लगाए थे 22 आरोप

IPL की शुरुआत कर ललित मोदी ने अपने परिवार के सदस्यों को IPL में हिस्सेदारी दिलाई थी।  साल 2008 में IPL के आते ही यह लीग सुपरहिट हुई और इसके लिए ललित ने खूब तारीफें बटौरी।
कुछ समय बाद IPL और ललित के धांधली की जानकारी सबके सामने आई और उन्हें 2010 के IPL फाइनल के बाद BCCI के वाइस प्रेसिडेंट पद से हटाया गया।  BCCI ने ललित मोदी पर 22 आरोप लगाए, IPL की ब्रॉडकास्टिंग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना, अपने परिवार को कॉन्ट्रैक्ट देना, नीलामी में धांधली करना जैसे कई आरोप शामिल रहे थे।

इंडिया में IPL कैसे लाए थे ललित

दिल्ली की बिजनेसमैन फैमिली में जन्मे ललित मोदी ने US से इंजीनियरिंग कि पढ़ाई की थी। भारत में लोगों में क्रिकेट के प्रति बड़ी दीवानगी देख अमेरिका के खेलों से इंस्पिरेशन लेते हुए ललित ने भारत में IPL शुरू कराने के बारे में विचार किया। उस बाद राजस्थान, हिमाचल और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर बनाने के बाद BCCI के साथ मिलकर ललित मोदी ने IPL के प्लान पर काम किया।

राम धारी सिंह दिनकर के गांव वाले क्यों बोल रहे कुमार विश्वास को पैसे लेने वाले कवि

PFI की तुलना RSS से करने वाले Patna SSP के बयान से मचा बवाल, हुई बर्खास्त करने की मांग

मां की सहेली से की शादी

विदेश में पढ़ाई के दौरान ललित को मां की सहेली मीनल से प्यार हो गया था। ललित से 9 उम्र में साल बड़ी मीनल की शादी नाइजीरिया के बिजनेसमैन जैक सागरानी से होने वाली थी।  ललित ने मीनल से प्यार का इजहार किया, जिससे मीनल नाराज हुई और ललित मोदी से बातचीत बंद कर दी थी।
सागरानी से मीनल की शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और  17 अक्टूबर 1991 को ललित और मीनल ने शादी कर ली। दिसंबर 2018 में कैंसर से मीनल की मौत हो गई। मीनल और ललित मोदी के आलिया नाम की एक बेटी और रुचिर बेटे है।

दो बेटियों की सिंगल मदर हैं सुष्मिता

Sushmita Sen दो बेटियों अलीसा और रेनी की सिंगल मदर हैं। सुष्मिता सेन ने 2000 में रेनी को गोद लिया था और अलीसा 2010 में सुष्मिता के घर आईं। दोनों लड़कियों में से रेनी ने एक शॉर्ट फिल्म के साथ एक्टिंग फिल्ड में कदम भी रख दिया है।

Recent Posts